
Rohit Sharma Retired from Test Cricket: हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी अब सिर्फ एकदिवसीय मैचों में ही देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 116 पारियों में 4302 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में रोहित का हाइएस्ट स्कोर 212 रन है। उन्होंने अपने करियर में 18 अर्द्धशतक और 12 शतक जमाए। इसके अलावा उनके खाते में एक दोहरा शतक भी है।
रोहित शर्मा ने अपने करियर के पहले टेस्ट में ही शतक मारा था। उन्होंने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने 177 रन की पारी खेली थी, जिसमें 23 चौके और 1 छक्का जड़ा था।
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 473 चौके और 88 छक्के जड़े। उन्होंने 68 कैच भी लपके। टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 57.05 जबकि एवरेज 40.57 का रहा। बता दें कि रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। इसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल 12 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने बुधवार 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। इतने सालों में आप सभी से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं वनडे क्रिकेट में खेलता रहूंगा। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा।