
RCB Financial Year 2024 Income: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल से चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों हराकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। सभी खिलाड़ियों ने इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई। हर किसी ने इस टीम को पहला खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की। विराट कोहली ने भी इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। टीम को फाइनल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए की ईनाम राशि और ट्रॉफी दी गई। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वित्त वर्ष में इस टीम को कितने करोड़ रुपए का फायदा हुआ? आईए हम आपको फाइनेंशियल ईयर 2024 का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग की मोस्ट पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया है। विराट कोहली की रेड आर्मी फ्रेंचाइजी ने साल 2024 में कुल 654 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। इस टीम ने सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से ही 420 करोड़ रुपए अपनी जेब में डाल लिए। उसके अलावा स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन से आरसीबी को 120 करोड़ रुपए की मोटी कमाई हुई है।
IPL में फ्रेंचाइजियों को टिकट से भी मोटी कमाई होती है। खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला हो, तो कभी स्टेडियम खाली नजर नहीं आता है। हर स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा रहता है। एक भी कुर्सी आपको खाली नजर नहीं आएगी। ऐसे में बेंगलुरु ने भी इसका पूरा फायदा उठाया है। फ्रेंचाइजी ने टिकट बेचकर 60 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतना ही नहीं, मर्चेंडाइज से भी टीम को 30 करोड़ रुपए का लाभ मिला है। इसके अलावा सोशल मीडिया और डिजिटल के जरिए 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। प्राइज मनी और अन्य सोर्सेज के साथ टीम की कमाई 13 करोड़ रुपए हुई।
आरसीबी टीम की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार यह 1012 करोड़ रुपए के आसपास है। आईपीएल की यह तीसरी सबसे सफल टीम है। इससे आगे मुंबई इंडियंस 1029 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स 1059 करोड़ रुपए के साथ पहले नंबर पर है। मुंबई और चेन्नई ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, जबकि 18 साल में पहली बार ट्रॉफी आरसीबी के हाथ लगी। फाइनेंशियल ईयर 2024 में बेंगलुरु की टीम ने 653 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। इससे पहले साल 2023 में 235.4 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
चिन्नास्वामी हादसे पर विराट का टूट गया दिल, कहा - पूरी तरह टूट गया हूं