टिकट से लेकर विज्ञापन तक... IPL ट्रॉफी जीतकर मालामाल हो गई RCB, करोड़ों में हुई कमाई

Published : Jun 05, 2025, 02:15 PM IST
RCB Team with title

सार

RCB ने IPL का पहला खिताब जीत लिया है। टीम ने एकजुट होकर लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। इस टीम ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में सबसे ज्यादा कमाई भी कर ली। आईए आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।

RCB Financial Year 2024 Income: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल से चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों हराकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। सभी खिलाड़ियों ने इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई। हर किसी ने इस टीम को पहला खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की। विराट कोहली ने भी इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। टीम को फाइनल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए की ईनाम राशि और ट्रॉफी दी गई। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वित्त वर्ष में इस टीम को कितने करोड़ रुपए का फायदा हुआ? आईए हम आपको फाइनेंशियल ईयर 2024 का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग की मोस्ट पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया है। विराट कोहली की रेड आर्मी फ्रेंचाइजी ने साल 2024 में कुल 654 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। इस टीम ने सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से ही 420 करोड़ रुपए अपनी जेब में डाल लिए। उसके अलावा स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन से आरसीबी को 120 करोड़ रुपए की मोटी कमाई हुई है।

टिकट बेचकर आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कमाए करोड़ों

IPL में फ्रेंचाइजियों को टिकट से भी मोटी कमाई होती है। खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला हो, तो कभी स्टेडियम खाली नजर नहीं आता है। हर स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा रहता है। एक भी कुर्सी आपको खाली नजर नहीं आएगी। ऐसे में बेंगलुरु ने भी इसका पूरा फायदा उठाया है। फ्रेंचाइजी ने टिकट बेचकर 60 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतना ही नहीं, मर्चेंडाइज से भी टीम को 30 करोड़ रुपए का लाभ मिला है। इसके अलावा सोशल मीडिया और डिजिटल के जरिए 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। प्राइज मनी और अन्य सोर्सेज के साथ टीम की कमाई 13 करोड़ रुपए हुई।

और भी पढ़ें: जिस IPL ट्रॉफी को लेकर RCB मना रही थी जश्न उसे बीसीसीआई ने ले लिया वापस, जानें इसके पीछे का कारण

चेन्नई और मुंबई के बाद तीसरी सबसे सफल टीम RCB

आरसीबी टीम की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार यह 1012 करोड़ रुपए के आसपास है। आईपीएल की यह तीसरी सबसे सफल टीम है। इससे आगे मुंबई इंडियंस 1029 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स 1059 करोड़ रुपए के साथ पहले नंबर पर है। मुंबई और चेन्नई ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, जबकि 18 साल में पहली बार ट्रॉफी आरसीबी के हाथ लगी। फाइनेंशियल ईयर 2024 में बेंगलुरु की टीम ने 653 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। इससे पहले साल 2023 में 235.4 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।

चिन्नास्वामी हादसे पर विराट का टूट गया दिल, कहा - पूरी तरह टूट गया हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल