SA vs AUS WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजों ने मचाया तांडव, पहले दिन किसका रहा बोलबाला?

Published : Jun 12, 2025, 09:30 AM IST
wtc final 2025

सार

SA vs AUS WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले ही दिन कुल 14 विकेट गिर गए। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। 

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में पहले ही दिन गजब का रोमांच देखने को मिला। गेंदबाजों ने इस तरह से कहर बरपाया, जिसे देख ऐसा लगा कि दोनों टीमें पहले ही दिन ऑलआउट हो जाएगी। इस खिताबी मुकाबले के डे वन पर कुल 14 विकेट गिर गए। उनमें से 12 बल्लेबाजों का शिकार पेसरों ने कर डाला। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 43 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टीम के कप्तान तेंबा बावुमा 3 और डेविड बेडिंगहम 8 रन बनाकर मौजूद हैं।

इस फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 212 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहर बरपाया। उन्होंने 5 कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। लेकिन, उसके बाद जब बल्लेबाजी करने के लिए अफ्रीका के बल्लेबाज आए, तो उनकी स्थिति ऑस्ट्रेलिया से भी खराब हो गई। एक के बाद एक बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह ढहने लगे। मिचेल स्टार्क ने एडम मारक्रम को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी नहीं जमा पाए पैर

साउथ अफ्रीका टीम के लगातार एक के बाद एक बड़े झटके लगने शुरू हो गए। पहले एडन मारक्रम 0 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद रायन रिकल्टन 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। उसके बाद पूरी तरह बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त होती हुई नजर आने लगी। जिसके चलते टीम का स्कोर पहले दिन 4 विकेट पर 43 रन हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

फेवरेट मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया कैसे हुई धराशाई?

इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम फेवरेट नजर आ रही थी। लेकिन, टॉस हारकर जब टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तब उनकी शुरुआत एकदम खराब हुई। 56.4 ओवर में पूरी टीम 212 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 72 रन व्यू वेबस्टर ने बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने भी 23 रन बनाए। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 5, मार्को येन्सन की 3, केशव और एडम मारक्रम ने 1-1 विकेट लिए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL