
TC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खिताबी भिड़ंत में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में कभी कंगारू आगे निकल जाते हैं, तो कभी अफ्रीका की वापसी होती है। फिलहाल दूसरे दिन की समाप्ति पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। डे 2 की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टीम को 218 रनों की मजबूत बढ़त मिल गई है। क्रीज पर मिचेल स्टार्क ओर नाथन लियोन बैट लेकर डटे हुए हैं।
दूसरे दिन जब खेल की शुरुआत हुई, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम लाजवाब प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 138 रनों पर ही समेट दी। पैट कमिंस ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा डेविड बेडिंघम ने 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान तेंबा बावुमा ने 36 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के भी निकले। बेडिंघम और तेंबा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों के अच्छी पारी के चलते साउथ अफ्रीकी टीम मैच में थोड़ी वापस आई।
एक समय साउथ अफ्रीका लग रही थी, कि मैच में आगे निकल सकती है। लेकिन, उसी समय बेडिंघम और तेंबा आउट हो गए। फिर पूरी टीम 138 के भीतर ही ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में रयान रिकल्टन ने 16 और काइल वेरेन ने 13 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस के 6 विकेट अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर डटकर खेलने का मौका नहीं दिया। लगातार एक के बाद एक विकेट झटके और पारी को खत्म करके ऑस्ट्रेलिया को अच्छी बढ़त दिला दी। उनके अलावा मिचेल स्टार्क 2 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिए।
पहली पारी की तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई। केवल 73 के स्कोर पर 7 विकेट पवेलियन लौट गई। उसके बाद एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने पारी को संभाला और 61 रनों की साझेदारी करके मैच में जान फूंक दी। उसके बाद कैरी 43 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट नहीं हुई और स्कोर 144 पर 8 विकेट हो गया। कंगारूओं की बढ़त 218 रन की हो चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की दूसरी पारी में कागिसो रबाडा और लुंगी नगीडी ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मार्को येन्सन और वियान मल्डर को 1-1 सफलता मिली।