5 फीट 4 इंच के कप्तान ने कैसे तोड़ डाला ऑस्ट्रेलिया का घमंड? ICC फाइनल में कट गई कंगारूओं की नाक

Published : Jun 14, 2025, 06:56 PM IST
south africa team wtc trophy

सार

SA vs AUS WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने पहली बार कंगारूओं को आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। तेंबा बावुमा ने इतिहास रच दिया। 

ICC WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है। साउथ अफ्रीका को इग्नोर करके बड़े-बड़े दिग्गज कंगारूओं को दूसरी बार चैंपियन बनने की बात कह रहे थे। आईसीसी की मोस्ट पॉपुलर टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा नाज था। लेकिन, जब तेंबा बावुमा की टीम ने अपना पराक्रम दिखाया, तो सारी हेकड़ी निकल गई। साउथ अफ्रीकी टीम ने सभी अरमानों पर पानी फेरते हुए पहली WTC ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को उनके एक से बढ़कर एक धुरंधर भी नहीं बचा पाए। इस जीत के बाद तेंबा के चर्चे विश्व क्रिकेट में हो रहे हैं।

इस फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे। इन चारों के रहते हुए कंगारुओं को कभी ऐसे मौके पर हार का सामना करते हुए देखा नहीं गया था। तेज गेंदबाज स्टार्क और हेजलवुड ने 7-7 फाइनल अपने नाम कर रखा था। ऐसे में इस बार भी उनके ही जितने की 100 प्रतिशत सम संभावना थी। जब भी ये अभी खिलाड़ी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचे, कभी भी हार का स्वाद नहीं चखने को मिला।

तेंबा बावुमा ने अपनी कप्तानी में रच दिया इतिहास

लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 फूट 4 इंच के कप्तान तेंबा बावुमा थे। इस छोटे कद के खिलाड़ी पर किसी को यह भरोसा नहीं हो रहा था, कि ये ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को फाइनल में हरा देंगे। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ और तेंबा ने ऐसा प्रहार किया कि कंगारुओं का सारा सपना मिट्टी में मिला दिया। इसके अलावा उनके खिलाड़ियों का घमंड भी तोड़ डाला। इसके साथ ही वो टेस्ट में बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारने का रिकॉड बना लिए। बतौर टेस्ट कप्तान तेंबा के लिए इस फाइनल को मिलाकर 10वां मुकाबला था। इस दौरान उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 10 में से 9 टेस्ट जीते, जबकि 1 ड्रॉ पर खत्म हुआ।

पहली बार ICC टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका से हारा ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में चोकर्स कहा जाता है। लेकिन, इस बार यह टीम चोकर्स नहीं चैंपियन बन गई। आईसीसी के नॉकआउट मैच में कभी भी ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने नहीं हराया था। जब दोनों टीमें का सामना 1999 वर्ल्ड कप में हुआ था, तब वह मुकाबला टाई हो गया था। उसके अलावा साल 2007 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। उसके बाद 2023 वर्ल्ड कप में भी कंगारुओं ने बाजी मार ली। लेकिन, अब इतिहास बन चुका है और अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC खिताब जीत लिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL