SA vs AUS WTC Final 2025: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ फाइनल तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कौन बनेगा चैंपियन?

Published : Jun 14, 2025, 11:31 AM IST
aiden markram temva bavuma

सार

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के चौथे दिन लॉर्ड्स में बरसात होने की संभावना है। साउथ अफ्रीका जीत के बेहद करीब है। ऐसे में बारिश आई, तो कौन विजेता बनेगा? आईए जानते हैं। 

SA vs AUS WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है और चौथे दिन ऐसा लग रहा है, कि रिजल्ट आ जाएगा। इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम को जीतने के लिए केवल 69 रनों के आवश्यकता है और 8 विकेट हाथ में बचे हुए हैं। कंगारूओं को दूसरा खिताब जीतना है, तो अफ्रीका के बचे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाना ही होगा। ऐसे में अब बारिश की खेल का माहौल खराब कर सकती है। आईए जानते हैं, कि चौथे दिन लॉर्ड्स का मौसम कैसा रहने वाला है।

खेल के चौथे दिन लॉर्ड्स में मौसम का मिजाज बिगड़ने की पूरी संभावना है। इस दिन बारिश के आसार लग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 14 जून को यहां बारिश हो सकती है। एक्यूवेदर रिपोर्ट की मानें, तो शनिवार की सुबह 47 प्रतिशत बरसात होने की संभावना है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे बारिश भी बढ़ने की उम्मीद है। इस दिन खेल की शुरुआत होने में भी थोड़ा समय लग सकता है। इस समय पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया मैच में काफी पीछे हो चुकी है। ऐसे में यदि बारिश आती है, तो टीम राहत की सांस लेगी। आपके मन में अब यह प्रश्न उठ रहा होगा, कि यदि बारिश हुई तो मैच का नतीजा क्या निकलेगा?

बारिश के चलते बिगड़ा खेल तो कौन बनेगा चैंपियन?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। लॉर्ड्स में चौथे दिन बरसात होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। यदि 14 जून को खेल पूरा नहीं हो पाया, तो 15 जून को यह खेला जाएगा। लेकिन, दोनों दिन बारिश खलल डालती है तो यह मैच 16 जून को खेला जाएगा। मैच में अब ज्यादा कुछ बचा नहीं है। 2 से 3 घंटे या कहें तो एक सेशन में इसका रिजल्ट आ जाएगा। यदि तीनों दिन बारिश होती रही और मैच संभव नहीं हो पाया तो उस स्थिति में यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि, इसकी संभावना न के बराबर है।

27 साल बाद इतिहास रचने के करीब साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करती हुई टीम 213 तक पहुंच गई है और केवल 2 विकेट ही गिरे हैं। क्रीज पर अभी भी एडेन मारक्रम 102* और तेंबा बावुमा 65* रन बनाकर टिके हुए हैं। 27 साल के बाद ICC खिताब जीतने के लिए टीम को 69 रनों की जरूरत है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए। पहली पारी में पैट कमिंस ने 6 विकेट लिए। टीम की ओर से दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL