SA W vs AUS W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?

Published : Oct 25, 2025, 02:59 PM IST
SA W vs AUS W TOSS

सार

SA W vs AUS W: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 26वां मुकाबला होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर ली है। दोनों के बीच नंबर वन की लड़ाई है। 

SA W vs AUS W, Women's World Cup 2025: आज महिला वनडे विश्व कप 2025 का 26वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में नंबर वन में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच लड़ाई हो रही है। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, उनका सामना 30 अक्टूबर को भारत के साथ सेमी में होगा। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का मैच हो सकता है हाई स्कोरिंग

होलकर स्टेडियम इंदौर में रनों की बरसात देखने को मिलती है। दोनों पारियों में यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 272 और दूसरी पारी का 250 रहता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 50 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 प्रतिशत मैच अपने नाम की है। इसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के पिछली बार न्यूजीलैंड को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी ने कमाल किया था।

और पढ़ें- बिना कोई मैच जीते पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सफर खत्म, बारिश ने मिट्टी में मिलाए ट्रॉफी के अरमान

ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाजी को रोकना नहीं आसान

ऑस्ट्रेलिया के पास फायर पावर है, जिसे रोकना साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। एशले गार्डनर ने इसी होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली थी। ओपनर फोएब लीचफील्ड ने भी 45 रन बनाए थे। इनके अलावा अन्नाबेल सदरलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, एलिसा हिली इस मैच में नहीं खेल रही हैं, लेकिन उनकी जगह जॉर्जिया वॉल को मौका मिला है। लगातार 2 मैचों से वो बाहर चल रही हैं।

साउथ अफ्रीका के पास भी बल्लेबाजी में जबरदस्त धार

सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के पास भी बल्लेबाजी में धार है। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट का फॉर्म अच्छा है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 90 रनों की मैच विनिंग नॉक खेला था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनके अलावा ताजमीन बिट्स का लय बेहतर है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे। वहीं, इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगा चुकी हैं। मिडिल ऑर्डर में लुसु और कप के रूप में अबेहतर विकल्प हैं।

साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, सुने एले लुस, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, अयाबाँगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग 11: जॉर्जिया वॉल, पी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ए सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: नंबर वन के लिए भिड़ेंगी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर