
Pretoria Capitals V/S Durban Super Giants. दक्षिण अफ्रीका20 2023 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रिटोरिया ने डरबन सुपर जायंट्स की टीम को 74 गेंद रहते ही 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी है। डरबन सुपर जियांट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद प्रिटोरिया की टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर 7.4 ओवर में 84 रन बनाकर मैच जीत लिया है।
डरबन सुपर जियांट्स की बैटिंग
प्रिटोरिया के खिलाफ डरबन सुपर जियांट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 80 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। ओपनर काइल मेयर 0 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार बने। इसके बाद विलेम मुंदर ने 5 रन, क्विंटन डी कॉक ने 13 रन, हेनरिक क्लासेन ने 31 रन, जेसन होल्डर ने 10 रन, जोनकर ने 1 रन, प्रिटोरियस ने 4 रन, केशव महाराज ने 5 रन, विल्जोन ने 2 रन बनाए। वहीं प्रिटोरिया के गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वने पार्नेल ने 3 ओवर में 12 रन दिए और 2 विकेट लिया। ईशान बोस ने 3 ओवर में 10 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। प्रिटोरिया के गेंदबाजी इतनी धारदार रही कि पूरी टीम सिर्फ 18.1 ओवर में 80 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
कैसे जीती प्रिटोरिया कैपिटल्स
डरबन के 81 रनों का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को पहला झटका जल्दी लगा और फिल साल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन दूसरे ओपनर विल जैक्स ने 25 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे ब्रुयेन ने 19 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। रिली रोसो 1 रन बनाकर नाबाद रहे और प्रिटोरिया की टीम ने सिर्फ 7.4 ओवर्स में ही 84 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। डरबन की गेंदबाजी देखें तो काइल मेयर ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया। हार्डस ने 2 ओवर में 30 रन दे दिए। जेसन होल्डर ने भी 1 ओवर में 10 रन लुटाए और प्रिटोरिया ने यह मुकाबला आसानी से सिर्फ 8वें ओवर में ही जीत लिया। प्रिटोरिया ने 74 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें