Sachin Tendulkar का पोर्ट्रेट MCC म्यूज़ियम में अनावरण, दिग्गज बल्लेबाज़ बोले-जैसे ज़िंदगी का चक्र पूरा हुआ

Published : Jul 10, 2025, 10:41 PM IST

सचिन ने भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का शुरूआत बेल बजाकर कराया। लॉर्ड्स के MCC म्यूज़ियम में सचिन तेंदुलकर का पोर्ट्रेट अनावरण हुआ। जानिए उनके इंग्लैंड में प्रदर्शन, पेंटिंग की खासियत और इस उपलब्धि पर उनकी भावुक प्रतिक्रिया।

PREV
16
सचिन को विशेष सम्मान: लार्ड्स मैदान में घंटा बजाकर तीसरे टेस्ट का शुभारंभ

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर का पोर्ट्रेट अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) के MCC म्यूज़ियम में सजा है। तीसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले उनके पोर्ट्रेट का अनावरण किया गया। सचिन ने इस ऐतिहासिक पल पर कहा कि 1988 में जब मैं पहली बार लॉर्ड्स आया था, तब सिर्फ सपने देखता था। आज उन्हीं दीवारों पर अपनी तस्वीर देखकर मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। ज़िंदगी का चक्र जैसे पूरा हुआ। इसके पहले सचिन तेंदुलकर ने लार्ड्स में घंटा बजाकर तीसरे टेस्ट के खेल का शुरुआत किया।

26
लॉर्ड्स पर रिकॉर्ड फीका, इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर का लॉर्ड्स टेस्ट में रिकॉर्ड भले ही खास नहीं रहा। यहां उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 195 रन (औसत 21.66) बनाए और उनका यहां बेस्ट स्कोर 37 रहा। लेकिन इंग्लैंड में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 17 टेस्ट में 1,575 रन बनाए हैं (औसत 54.31), जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। सभी फॉर्मेट मिलाकर इंग्लैंड में उनके नाम 2,626 रन हैं (औसत 49.54), जिसमें 7 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं।

36
सचिन तेंदुलकर के पोर्ट्रेट की खासियत और कलाकार की कहानी

यह पोर्ट्रेट मशहूर कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट (Stuart Pearson Wright) ने बनाया है। यह उनके द्वारा बनाए गए पांचवें भारतीय खिलाड़ी का पोर्ट्रेट है। तेंदुलकर की यह पेंटिंग उनके मुंबई स्थित घर में 18 साल पहले ली गई एक तस्वीर पर आधारित है और इसे एल्युमिनियम पर ऑइल पेंटिंग के माध्यम से बनाया गया है।

46
MCC म्यूज़ियम और लॉर्ड्स की विरासत

MCC म्यूज़ियम, यूरोप का सबसे पुराना खेल म्यूज़ियम है जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। वर्तमान में इस संग्रह में करीब 3,000 चित्र, जिनमें से 300 पोर्ट्रेट शामिल हैं। 

56
लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित पैविलियन में जाएगा

यह पोर्ट्रेट फिलहाल MCC म्यूज़ियम में रहेगा जिसके बाद इसे लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित पैविलियन में स्थानांतरित किया जाएगा।

66
सचिन के पहले कपिल, वेंगसरकर और बेदी के चित्र एमसीसी म्यूजियम में

इससे पहले कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, बिशन सिंह बेदी के चित्र MCC संग्रह में शामिल हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories