57 की उम्र में सचिन तेंदुलकर की बीवी अंजली ने लगाई आग, ग्रीन शर्ट में निहारती रह गईं बेटी सारा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Published : Feb 18, 2025, 05:15 PM ISTUpdated : Feb 19, 2025, 11:10 AM IST
sara tendulkar

सार

सारा तेंदुलकर अपने मां अंजलि तेंदुलकर के साथ डिनर डेट पर गई हुई थीं। जहां पेपराजी ने अपने कैमरे में वीडियो कैप्चर कर लिया। जिसमें दोनों का स्टाइल और अंदाज बॉलीवुड की हीरोइन हैं भी मात देता हुआ दिखाई दे रहा था। आईए उसपर एक नजर डालते हैं। 

Sara Tendulkar spotted with her mom Anjali Video viral: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम के चर्चे जमकर होते हैं। अपनी खूबसूरती से वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। भले ही उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में कम नहीं रखा है, लेकिन उनका अंदाज और स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं है। वह अक्सर कैमरे पर स्पॉट होती हैं। कई मौके पर उन्हें देखा जाता है। इसी बीच सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां अंजलि के साथ नजर आ रही हैं। इस बार फर्क सिर्फ इतना है, कि उनकी मां खूबसूरती में आगे निकल गई हैं।

सचिन तेंदुलकर की बीवी ने अपनी बेटी को दिया टक्कर

दरअसल, सारा तेंदुलकर और उनकी मां अंजलि तेंदुलकर डिनर डेट पर निकली हुई थीं। इतने में होटल से बाहर आते हुए किसी पेपराजी ने अपने कैमरे में उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वेस्टर्न लुक में मां और बेटी दोनों एक-दूसरे से कम नहीं लग रही थीं। इतना ही नहीं, अंजली की खूबसूरती सारा के ऊपर भारी पड़ती हुई नजर आ रही थी। 57 साल की सचिन की बीवी केवल 27 साल की अपनी बिटिया को सुंदरता में मात देती हुई नजर आईं। दोनों का ड्रेसिंग सेंस फैंस का ध्यान खींच रहा है।

शर्ट पहनकर डिनर डेट पर निकलीं सारा तेंदुलकर, कौन था उनके साथ?

कैजुअल ड्रेस में सारा तेंदुलकर ने लूट ली भरी महफिल

ग्रीन साटन की शर्ट में सारा तेंदुलकर काफी चमकती हुई नजर आ रही थीं। साथ ही, उन्होंने ब्लू कलर डेनिम जींस भी पहन रखा था, जो आउटफिट को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था। शर्ट की बाजू को सारा ने मोड़ रखा था। फ्लेयर्ड जींस में हसीना की चमक में चार चांद लगा रहा था। एकदम कैजुअल ड्रेस में भी उन्होंने कमाल का स्टाइल करी कर रखा था। उनका अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा था, लेकिन अचानक से अंजलि उनपर भारी पड़ गई।

अंजली ने 30 साल छोटी बेटी को स्टाइल में दिया मात

बिटिया रानी सारा से 30 वर्ष बड़ी अंजली ने अपने लुक्स से फैशन गोल्स दे दी। व्हाइट और ब्लू रंग के जबरदस्त कांबिनेशन वाला प्रिंटेड आउटफिट अंजलि पर खूब जच रहा था। 3/5 बाजू और नेकलाइन कॉलर वाले इस ड्रेस ने हसीना को अपने बस में कर रखा था। चैक और फ्लावर वाला डिजाइन स्टाइल को और बढ़ाता चला गया। उनका स्टाइलिश अंदाज सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था।

'हमारी भाभी कैसी हो,' सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस हुए पागल, गिल को लेकर किया मजेदार कमेंट

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड