
Yuzvendra Chahal shared pictures on instagram: भारतीए टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस समय सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी वाइफ धनश्री वर्मा हैं। जबसे दोनों के बीच तलाक के खबरों ने सनसनी मचाई है, तब से दोनों के फैंस में बवाल देखने को मिलता है। कभी धनश्री अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई करती हुई दिखाई देती हैं, तो कभी यूजी अपने पोस्ट से छा जाते हैं। दोनों के बीच पलटवार का माहौल बना हुआ है। एक के बाद एक नए पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच यूजी ने तस्वीरें शेयर की है, जो धनश्री को 440 वोल्ट का झटका देने वाला है।
दरअसल, यूजी चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते मंगलवार को 3 तस्वीरें शेयर की। उन तस्वीरों में उनका लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। चहल किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। उनका अंदाज और स्टाइल सभी फैंस का दिल जीत रहा है। साथ ही उन्होंने धमाकेदार कैप्शन भी लिखा है। यूजी ने लिखा कि "थोड़ी देर जलते रहो।" तस्वीरों से साथ उनका ये कैप्शन धनश्री के दिल में आग की लगने वाली है। उनके पोस्ट पर फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं।
'मेंहदी किसके नाम की है,' धनश्री वर्मा की तस्वीरों ने फिर मचाया बवाल, फैंस देख पूछने लगे सवाल
चहल की नई तस्वीरें देख फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस कमेंट बॉक्स में एक से बढ़कर एक बात लिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "चहल भाई बोल रहे हैं-ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।" उसके अलावा एक यूजर ने लिखा "जलवा है भैया का।" वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि "बॉलिंग पर ध्यान दो, IPL आ रहा है।" वहीं कई अन्य लोग उनकी तस्वीरों पर दिल वाली इमोजी भेजकर प्यार लुटा रहे हैं।
धनश्री वर्मा और यूजी चहल लंबे समय से एकसाथ दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में उनकी तलाक की खबरों ने और भी जोर पकड़ लिया है। इतना ही नहीं, हाल ही में वैलेंटाइन डे पर उन्होंने एकदूसरे को विश भी नहीं किया और न कोई खास पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम पर दोनों अनफॉलो कर रहे हैं। यूजी ने साथ वाली तस्वीरें भी हटा दी है। हालांकि, सच क्या है इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता है।
यूजी चहल की आधी से ज्यादा संपत्ति ले जाएगी धनश्री वर्मा? एलिमनी का नियम क्रिकेटर पर पड़ेगा भारी