क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) इस समय भारत की किसी भी टीम में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में न चुने जाने पर संजू सैमसन के बारे में कई बातें कहीं जा रही हैं।
Sanju Samson On Rohit Sharma. अब से 8 साल पहले यानि 2015 में ही अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले संजू सैमसन कभी भी टीम इंडिया के नियमित सदस्य नहीं बन सके। आईपीएल के हर सीजने में बेहतरीन खेल दिखाने वाले सैमसन को बार-बार भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किया जाता रहा है। इस बार भी जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें नहीं चुना गया तो दर्द उभर आया। संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बयान दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले सैमसन
संजू सैमसन ने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित शर्मा ने उनसे बात की थी। रोहित ने कहा कि संजू सैमसन आपने आईपीएल में शानदार खेला और मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत छक्के मारे थे। रोहित ने संजू सैमसन को बहुत अच्छा बल्लेबाज बताया और काफी सपोर्ट भी किया। यह अलग बात है कि संजू सैमसन को वनडे वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना गया। क्रिकेटर संजू सैमसन ने कहा कि लोग मुझे अनलकी कह रहे हैं लेकिन मैं अनलकी नहीं हूं। मैं क्रिकेट के जिस स्तर पर खेल रहा हूं और आज तक जो भी हासिल किया है, वह क्रिकेट की वजह से हासिल किया है।
क्या है संजू सैमसन का इंटरनेशनल और आईपीएल रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा क्रिकेट आईपीएल में खेला है। सैमसन ने अब तक 152 आईपीएल मैच खेले हैं और 3888 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग कई पारियां खेलकर अपनी टीमों को मैच जिताए हैं। मौजूदा समय में वे राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं और 2022 में अपनी कप्तानी नें फाइनल खेल चुके हैं। संजू सैमसन विकेटकीपिंग भी करते हैं। इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो संजू ने 24 टी20 मैच खेलकर 374 रन बनाए हैं। जबकि वनडे फॉर्मेट में संजू ने 12 पारियां खेलकर 390 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 2015 में पहली बार टीम इंडिया के लिए चुने गए थे।
यह भी पढ़ें
Watch Video: यह बॉलर है या स्विमर? वीडियो देखकर नहीं थम रही इंटरनेट यूजर्स की हंसी