Watch Video: यह बॉलर है या स्विमर? वीडियो देखकर नहीं थम रही इंटरनेट यूजर्स की हंसी

Published : Nov 25, 2023, 03:56 PM IST
bowler

सार

क्रिकेट की दुनिया में आपने कई सारे यूनिक बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाजों को बॉलिंग करते हुए देखा होगा। कई बॉलर तो ऐसा एक्शन लेकर आते हैं कि बल्लेबाज डर जाए। 

Unique Bowling Action. क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ भी अनोखा नहीं है। हाल ही में आपने वनडे वर्ल्डकप में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अनोखे बॉलिंग एक्शन के बारे में खूब सुना होगा। कभी लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी एक्शन भी सुर्खियों में रहती थी। साउथ अफ्रीका का एक स्पिनर भी अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के लिए जाना जाता था। लेकिन हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर गजब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गेंदबाज का एक्शन देखकर लोग माथा पीट ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक गेंदबाज का यूनिक बॉलिंग एक्शन है। जो भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं उनकी हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज बॉलिंग के लिए रनअप लेता है और दोनों हाथ तैरने के स्टाइल में घुमाने लगता है। वह दोनों हाथों को ऐसे ही लहराते हुए आगे बढ़ता है। यह देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और बॉलर गेंद को रिलीज करता है तो वह गेंद ही छोड़ देता है। यह गजब का वीडियो है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

 

 

यूजर्स ने दिए अजब-गबज कमेंट्स

इंटरनेट पर यह वीडियो देखकर यूजर्स ने गजब के कमेंट्स भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई इसने तो हरभजन सिंह को भी लूप में ले लिया। दूसरे यूजर ने कहा कि यह तैरने की तैयारी कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि यह तब होता है जब आप स्विमिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको क्रिकेटर बनना पड़ता है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि जल्द से जल्द ऐसे गेंदबाज को टीम में लेना चाहिए। किसी ने कहा कि यह तो आईपीएल में गदर मचाने आ रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि क्रिकेट को मजाक का गेम बनाकर रख दिया है।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, बिना 1 गेंद खेले ही यह टीम बन गई विजेता, शॉकिंग वजह

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!