सूर्या संग रिश्ते पर संजू: 'सालों का याराना, एक ही कंपनी में दोनों करते हैं काम'

Published : Oct 15, 2024, 04:57 PM IST
सूर्या संग रिश्ते पर संजू: 'सालों का याराना, एक ही कंपनी में दोनों करते हैं काम'

सार

कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अपने रिश्ते के बारे में मलयाली स्टार संजू सैमसन ने खुलकर बात की।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अपने सालों पुराने रिश्ते के बारे में मलयाली स्टार संजू सैमसन ने खुलकर बात की। जूनियर क्रिकेट में साथ खेलने से लेकर अब तक, सूर्यकुमार यादव के साथ उनका एक गहरा याराना है। उन्होंने बताया, "हम दोनों एक ही कंपनी, बीपीसीएल, के लिए काम करते हैं। हमने उनके लिए कई मैचों में साथ खेला है। फिर इंडिया A के लिए भी साथ खेले। मैंने सूर्य को आज का सूर्यकुमार यादव बनते हुए देखा है।"

सैमसन ने आगे कहा, "हमारे बीच पहले से ही एक अच्छा रिश्ता है। एक कप्तान के रूप में, सूर्य का सबसे बड़ा गुण उनका संवाद कौशल है। वो जो भी बात होती है, वो सीधे मुँह पर बोल देते हैं। कोई खिलाड़ी टीम में है या नहीं, क्यों नहीं है, आगे क्या करने पर टीम में जगह मिलेगी, क्या नहीं करने पर नहीं मिलेगी, इस तरह की स्पष्टता वो न सिर्फ मुझे, बल्कि टीम के सभी खिलाड़ियों को देते हैं। इसीलिए ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा खुशनुमा रहता है।"

सैमसन ने बताया कि सूर्यकुमार सभी खिलाड़ियों का हर समय समर्थन करते हैं। एक कप्तान के तौर पर जो ज़रूरी होता है, सूर्य वो सब करते हैं। इसलिए खिलाड़ियों को उन पर पूरा भरोसा है, और इसका असर खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन पर भी दिखता है। उन्होंने बताया, "जब मैं शतक के करीब था और बीटन हुआ, तो सूर्य मेरे पास आए और पूछा, 'क्या सोच रहे हो?' मैंने कहा कि मैं तो मारने की ही सोच रहा हूँ। उन्होंने कहा, 'मारो, लेकिन तुम शतक के हकदार हो, इसलिए उसे पूरा करो।' क्योंकि भारतीय क्रिकेट में शतक बहुत मायने रखता है।"

संजू ने आगे कहा, “जब कप्तान का साथ होता है, तो ज़्यादा सामान्य तरीके से खेल पाते हैं। एक-दो गेंद ज़्यादा खेल भी ली तो कोई बात नहीं, क्योंकि 30 गेंदों में 90 रन तो बन ही गए हैं, ऐसा मैं सोचता था। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद सबसे ज़्यादा खुशी तब हुई जब सूर्यकुमार अपना हेलमेट उतारकर जश्न मनाने मेरे पास दौड़े आए। मैं सोच ही रहा था कि शतक के बाद क्या करूँ, तभी सूर्य हेलमेट उतारकर जश्न मनाने आ गए। एक कप्तान से इतना समर्थन मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात है।”

PREV

Recommended Stories

BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस
दुनिया के 5 फौलादी बल्लेबाज, जिनके क्रीज पर आते ही कांपते थे गेंदबाजों के पैर; एक नाम भारत से...!