बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Published : Oct 05, 2024, 11:11 AM IST
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

सार

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। संजू सैमसन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। देखना होगा सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया क्या कमाल दिखा पाती है।

ग्वालियर: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम कल टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। ग्वालियर के माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रात 7 बजे से मैच शुरू होगा। टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से बांग्लादेशी टीम मैदान में उतरेगी तो वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना होगा। सूर्यकुमार की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

टी20 सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में चयनकर्ताओं ने सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट ओपनर को शामिल किया है, ऐसे में कल अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के कंधों पर होगी। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर चुके संजू को बाद में यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर के आने के बाद बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में एक में ओपनर और दूसरे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था लेकिन संजू अपना खाता नहीं खोल पाए थे। काफी समय बाद संजू को टी20 टीम में लगातार पांच मैच खेलने का मौका मिल रहा है।

 

तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी करने उतरेंगे। चौथे नंबर पर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। फिनिशर के तौर पर पांचवें नंबर पर शिवम दुबे और छठे नंबर पर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। रियान पराग को पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम है। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, जबकि तेज गेंदबाजों के तौर पर अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार