
Sara Tendulkar on Trip: सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन विश्व क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम है, जिनके कारनामे आज भी क्रिकेट फैंस याद करते हैं। लेकिन, आज हम आपको क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि बाहरी दुनिया यानी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे। सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर और हेडन की बेटी ग्रेस ने एक शानदार ट्रिप का मजा लिया है। दोनों ने मिलकर खूब एंजॉय किया है। इसका जिक्र खुद सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से किया है। उन्हीं में से कुछ झलकियां उन्होंने दिखाई हैं। ऐसे में फैंस का ध्यान अब उन्हीं के ऊपर है।
सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन को शानदार ट्रिप के लिए धन्यवाद बोला है। सारा ने कैप्शन में लिखा है कि "Warner Bros. Movie World में मस्ती भरे दिन से लेकर Kirra Beach पर सुकून भरे पल और Canyon Fyler Zipline पर एड्रेनालाईन का रोमांच... ये ट्रिप पूरी तरह से परफेक्ट थी!" आप भी इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं, कि सारा और ग्रेस कितनी हैप्पी नजर आ रही हैं। दोनों की दोस्ती और एक दूसरे के साथ मस्ती सबका ध्यान खींच रही है।
सारा तेंदुलकर और ग्रेस हेडन का यह अंदाज काफी लाजवाब लग रहा है। गोल्ड कोस्ट का Warner Bros. Movie World हरेक आयु के लोगों के लिए किसी सपने की दुनिया से कम नहीं है। दोनों ने मिलकर यहां की राइड्स, थीम बेस्ड शो और सुपरहीरो विलेन की दुनिया का भरपूर आनंद लिया है। इस थीम पार्क के अंदर हॉलीवुड की चमक और रोमांचक रोलर कोस्टर हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है। सारा की तस्वीरों में उनकी मस्ती और मोमेंट्स इसका सबसे बड़ी गवाह है।
सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हमेशा से विदेशों की सैर करती हुई नजर आती हैं। उन्हें घूमने का काफी ज्यादा शौक है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 8.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्हें लोग कितना पसंद करते हैं।