पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अक्सर मैदान पर और बाहर अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास के दौरान गुस्से में नजर आ रहे हैं।
इस्लामाबाद. मैदान के अंदर और बाहर अक्सर नियंत्रण खोते देखे गए हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम। हाल ही में 'जिम्बाब्वे मर्दकन' कहने पर लोगों पर भड़के थे बाबर। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेट्स पर अभ्यास के दौरान बाबर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अभ्यास के दौरान शाहीन अफरीदी समेत अन्य गेंदबाजों की गेंदों पर रन बनाने में बाबर को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। गेंदबाज की एक गेंद पर तो बाबर बल्ला तक नहीं लगा पाए। इसके बाद बाबर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में विकेट उखाड़ फेंका। देखिए वीडियो...
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को बंद दरवाजों के पीछे कराने का फैसला किया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने। कराची के स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी। अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमिर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।