शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, किया इमोशनल पोस्ट

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी लिखा है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 24, 2024 3:06 AM IST / Updated: Aug 24 2024, 09:13 AM IST

खेल डेस्क। भारतीय टीम के हरफनमौला बाएं हाथ के बल्लेबाज और शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर गब्बर के नाम से चर्चित इस क्रिकेटर ने यह जानकारी दी है। शिखर धवन पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया में एंट्री का प्रयास कर रहे थे लेकिन असफल रहे। वर्ल्ड कप में भी उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के सदस्य हैं।

2022 से टीम से बाहर थे धवन 
शिखर धवन कभी चोट तो कभी खराब परफॉरमेंस के चलते टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे। वह पिछले डेढ़ साल से टीम में नहीं शामिल हैं। 2022 दिसंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बाद से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 

Latest Videos

पढ़ें दिनेश कार्तिक ने महेन्द्र सिंह धोनी से क्यों कहा- सॉरी

शिखर ने किया ये वीडियो पोस्ट
धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट में कहा, ' सभी को नमस्कार, आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखता हूं तो मुझे सिर्फ यादें दिखती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया दिखती है। मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य था भारत के लिए खेलना। ऐसा ही हुआ, इसके लिए मैं बहुत से लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके सानिध्य में मैंने क्रिकेट सीखा।

 धवन के अंतरराष्ट्रीय करिअर पर एक नजर
शिखर धवन ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने कुल 167 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें कुल 6782 रन बनाए हैं। वनडे मैच में उन्होंने कुल 17 शानदारी शतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 34 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिसमें 7 बेहतरीन शतकों के साथ 2315 रन भी जोडे़ हैं।

टी20 फॉर्मेट में भी खूब चला धवन का बल्ला
धवन ने टी 20 फॉर्मेट में भी बल्ले से खूब कमाल दिखाया है। टी20 में उन्होंने शानदार 11 अर्धशतक जड़े हैं और कुल 1759 रन जोड़े हैं। टी 20 वर्ल्डकप 2024 में भी शिखर अपने लिए जगह नहीं बना पाए थे। 

आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस
शिखर आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से रहे हैं। उन्होंने कुल 222 मैच खेलकर 6769 रन बनाए हैं। रनों के मामले में वह विराट कोहली के बाद वह दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में 35.26 की औसत और 127.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। आईपीएल में 2 शतक और 51 अर्धशतक उनके नाम है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों