इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट: 147 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई स्पिनरों ने इतिहास रच दिया है। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

Sushil Tiwari | Published : Aug 23, 2024 9:39 AM IST

England vs Sri Lanka: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस समय मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 236 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इस समय 23 रनों की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंकाई स्पिनरों ने इतिहास रच दिया है। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।  

धनुंजय डी सिल्वा और प्रभात जयसूर्या ने मिलकर एशिया के बाहर कोई भी स्पिन जोड़ी नहीं कर पाई। आमतौर पर इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है। लेकिन श्रीलंका के कप्तान धनुंजय डी सिल्वा ने आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए स्पिनरों से गेंदबाजी की शुरुआत की। यह देखकर इंग्लिश टीम भी हैरान रह गई।

Latest Videos

इस मैच में बारिश विलेन बनकर सामने आई। कई बार खलल डाला। बादल छाए रहने और रोशनी के कारण अंपायर जल्द से जल्द मैच खत्म करना चाहते थे। श्रीलंका के कप्तान धनुंजय ने कोई दिक्कत नहीं है कहकर मैच को जारी रखने के लिए हामी भर दी। घने बादलों के कारण रोशनी कम हो गई थी। ऐसे में तेज गेंदबाजों की जगह स्पिनरों से श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी शुरू की। इंग्लैंड की पहली पारी में पहला और दूसरा ओवर स्पिन गेंदबाजों ने किया। कप्तान धनुंजय ने खुद पहला ओवर फेंका, जो इंग्लैंड के मैदान पर एक चौंकाने वाला फैसला था। यहीं नहीं दूसरा ओवर भी स्पिनर प्रभात जयसूर्या से कराया। मैनचेस्टर में पारी की शुरुआत में ही स्पिनरों का लगातार दो ओवर डालना हैरान करने वाली घटना है। एशिया के बाहर किसी देश में दो स्पिनरों का पारी में पहले दो ओवर डालना टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है।

सातवें ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट कर प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद असीता फर्नांडो ने ओली पोप को आउट किया। 18 रन पर बेन डकेट, 6 रन पर कप्तान ओली पोप के अलावा 30 रन पर डॉन लॉरेंस भी आउट हो गए। जो रूट ने 42 रन की पारी खेली। हैरी ब्रूक 73 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस वोक्स 65 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जेमी स्मिथ 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है। स्मिथ के साथ गस एटकिंसन चार रन बनाकर नाबाद रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma