खेल डेस्कः प्यार में पड़कर शादी से पहले पिता बनने वाले स्टार क्रिकेटर बहुत हैं। इस लिस्ट में भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं देश-दुनिया के ऐसे ही 6 क्रिकेटर्स के बारे में, जो बिना शादी के पिता बन गए।
1. हार्दिक पांड्या
शादी से पहले पिता बनने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से 1 जनवरी 2020 को दुबई में सगाई की थी। 30 जुलाई, 2020 को हार्दिक पांड्या ने घोषणा की कि नताशा गर्भवती हैं और वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे का नाम 'अगस्त्य' रखा। बाद में दोनों ने शादी कर ली लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक हाल ही में अलग हो गए हैं। अब नताशा अपने बेटे के साथ अपने होम टाउन सर्बिया में रहती हैं। वहां से वो फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
2. जो रूट
इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट भी शादी से पहले पिता बन गए थे। वह 2014 से अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कोटरिल के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने मार्च 2016 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले सगाई की थी। बेटे अल्फ्रेड के पैदा होने के बाद दोनों ने 7 जनवरी 2017 को शादी की थी।
3. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ओपनर डेविड वॉर्नर भी शादी से पहले पिता बनने का खिताब पा चुके हैं। 2014 में डेविड वॉर्नर की गर्लफ्रेंड कैंडिस ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था। डेविड वॉर्नर ने 2015 में कैंडिस से शादी की। बता दें, वॉर्नर की 3 बेटियां हैं - इवी, इंडी और इस्ला।
4. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो भी शादी से पहले बच्चे के पिता बन गए थे। इस समय ड्वेन ब्रावो की 2 गर्लफ्रेंड खैता गोंसाल्वेस और रेजिना रामजीत से उनके तीन बच्चे हैं।
5. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज खिलाड़ी या कह लें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल भी उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं जो शादी से पहले पिता बने। 2017 में आईपीएल के दौरान गेल की प्रेमिका नताशा बेरिज ने एक बेटी को जन्म दिया था।
6. एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी शादी से पहले पिता बने थे। साइमंड्स और उनकी पत्नी लारा ने 2014 में शादी की थी। बेटे के जन्म के एक साल बाद दोनों ने शादी की थी। बता दें, उनके दो बच्चे हैं - क्लो और बिली।