दिनेश कार्तिक ने महेन्द्र सिंह धोनी से क्यों कहा- सॉरी

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम चुनी थी, जिसमें उन्होंने एम एस धोनी को शामिल नहीं किया था। इस चूक के लिए उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा कि धोनी किसी भी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 23, 2024 8:54 AM IST

Cricket Latest News in Hindi: हाल ही में दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी थी। सभी प्रारूपों में खेलने के लिए तैयार इस टीम में कार्तिक ने कई दिग्गजों को शामिल किया, लेकिन इतिहास रचने वाले कप्तान एम एस धोनी को जगह नहीं दी। भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताने वाले कप्तान को टीम में शामिल नहीं करने पर प्रशंसकों ने नाराजगी जताई। कई लोगों का मानना था कि कार्तिक ने टीम में शामिल पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के रूप में चुना है। 

हालांकि, अब कार्तिक ने धोनी को शामिल नहीं करने के लिए माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी एक भूल थी। कार्तिक ने सफाई देते हुए कहा, ''वास्तव में यह मेरी गलती थी। मैं विकेटकीपर को शामिल करना ही भूल गया था। अच्छी बात यह रही कि राहुल द्रविड़ टीम में थे। वह पार्ट टाइम विकेटकीपर भी हैं। लेकिन टीम बनाते समय यह बात मेरे दिमाग में नहीं थी।''

Latest Videos

 

कार्तिक ने आगे कहा कि धोनी किसी भी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ''स्पष्ट रूप से कहूं तो मेरे हिसाब से धोनी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में किसी भी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक जितने भी क्रिकेटर हुए हैं, उनमें से वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। जब मैं उस टीम को दोबारा बनाऊंगा तो धोनी उस टीम में होंगे और कप्तान भी वही होंगे।''

दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी गई सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम: वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान। 12वां खिलाड़ी- हरभजन सिंह।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार