
Shoaib Akhtar Angry On Pakistan Batting: भारत के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख और तीखे बोल बोलने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बोलती बंद हो गई। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान को हराया, उसके बाद पूरा गुस्सा पाकिस्तानी टीम पर फूट पड़ा। पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी ही टीम को क्रिटिसाइज किया और भारतीय टीम के लिए तारीफों के पुल बांधे। शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा आइए देखते हैं इस वीडियो में...
फेसबुक पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में वो भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कह रहे हैं हैट्स ऑफ टू टीम इंडिया। आप बेस्ट टीम हो। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि हमने बहुत बुरा क्रिकेट खेला। हम 1990 में खेले तब भी बुरा खेल थे, लेकिन हम इतना बुरा नहीं खेले थे। पाकिस्तान की बैटिंग खराब थी। वहीं, टीम इंडिया की जीत का कारण उनकी गेंदबाजी रहा। उन्होंने फिर तीखे बोल बोलते हुए कहा कि भारत को उनकी बोलिंग जिताती है बैटिंग नहीं...
और पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तानी टीम ने फैंस को किया मायूस, मैच के बाद दिखे ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इसमें वो कह रहे हैं कि भारत एक कंप्लीट टीम है। उनके पास स्पिनर से लेकर तेज गेंदबाज हैं। उनके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन फास्ट बॉलर बुमराह है। कुलदीप यादव अहम विकेट लेते हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय बॉलर्स की खूब तारीफ की, लेकिन अपनी टीम को लेकर कुछ नहीं कहा।
ये भी पढ़ें- High Voltage मुकाबले में India ने Pakistan को हराया, भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर
इसी तरह से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने एशिया कप 2025 में हार के बाद अपनी टीम की आलोचना की और भारतीय क्रिकेट टीम के तारीफों के पुल बांधे। बता दें कि रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की और पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला यूएई, वहीं भारत का अगला मुकाबला ओमान से होगा। पाकिस्तान को सुपर चार में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। वहीं, भारत की सुपर 4 में जगह पक्की है।