Shreyas Iyer Struggle: रिजेक्शन से करोड़ों तक, जानें अय्यर के सफलता की कहानी

Published : Dec 06, 2024, 09:43 AM IST
shreyas iyer birthday him life has been full of struggle ipl 2025 mega auction

सार

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर का जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ रहा है। इस भारतीय बल्लेबाज ने बचपन से ही कड़ी मेहनत की है, जिसके दम पर आज वो आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 

Shreyas Iyer Birthday: 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर के लिए किस्मत का ताला तब खुला, जब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मोटी रकम देखकर अपने टीम में शामिल किया। इससे पहले KKR को आईपीएल 2024 में किताब दिलाई थी, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऋषभ पंत के बाद वह दूसरे ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे रहे हैं। पंजाब में उनकी झोली में 26.75 करोड़ रुपए डाले। सबसे महंगे IPL प्लेयर के मामले में इस भारतीय बल्लेबाज ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

आईपीएल 2024 से पहले श्रेयस अय्यर क्रिकेट के मैदान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्रेयस को तगड़ा झटका तब लगा, जब फरवरी के महीने में बीसीसीआई ने सेंट्रल बी कॉन्ट्रैक्ट से उनका नाम हटा दिया। टीम के साथ भी कभी अंदर बाहर हो रहे थे। इससे पहले भी इस खिलाड़ी के जीवन में काफी संघर्ष रहा है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको भारतीय खिलाड़ी के संघर्षमई जीवन के बारे में बताएंगे।

जब कोच ने अय्यर को किया रिजेक्ट

6 दिसंबर 1994 को मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। बचपन में ही उन्हें कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस खिलाड़ी के पास क्रिकेट खेलने के काबिलियत बचपन से ही थी, जिसके चलते उनके पिता संतोष अय्यर उन्हें मुंबई में स्थित शिवाजी पार्क ले गए। उसे जगह पर प्रवीण आमरे, शिवालकर और संदेश कावले ने उनमें क्षमता देखी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपने साथ लेने के लिए उन्होंने मना कर दिया। उनके रिजेक्शन का सबसे बड़ा कारण था कि वह लेट से इस जगह पर पहुंचे थे और पहले से ही 25 प्लेयर्स का चयन हो चुका था। इसके बाद निराश हाथों में समेट कर वह वापस लौट गए और धैर्य रखते हुए अगले साल इस चयन का हिस्सा बने पहुंचे। इस बार उनका चयन हो गया, इसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत को निखारना शुरू कर दिया।

मेहनत के दम पर भारतीय टीम में मिला मौका

इस सिलेक्शन के बाद श्रेयस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार मेहनत करते रहे, जिसके दम पर उन्हें साल 2014 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल गई। भारतीय टीम में आने से पहले श्रेया ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिसका फल उन्हें मिला। आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 सीजन में 2.6 करोड रुपए में उन्हें खरीदा था। श्रेयस अय्यर को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका साल 2017 में मिला और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ODI में पहला मैच खेला।

कप्तानी में गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने साल 2018 में गौतम गंभीर को बतौर कप्तान रिप्लेस किया था। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने जब आईपीएल में ना खेलने का फैसला किया, तो उनकी जगह अय्यर को ही कप्तान बनाया गया था। अय्यर एक सफल कप्तान हैं और यह उन्होंने आईपीएल 2024 में कर को ट्रॉफी जितवाकर साबित भी कर दिया।

और पढे़ं-

2024 में अय्यर के लिए खुला कुबेर का खजाना, जानें कितना अमीर बन गया यह क्रिकेटर!

किसने खोजा भारतीय क्रिकेट का हीरा? जानें बुमराह के यॉर्कर किंग बनने की सच्चाई

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!