Shreyas Iyer Luxury Home: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी हो चुकी है। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तो क्रिकेट में बेहद कमाल का है ही, साथ में लाइफस्टाइल भी लाजवाब है। आइए उनके बारे में सबकुछ जानते हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं और उसके पीछे का सबसे बड़ा रीजन भारतीय T20i टीम में उनकी वापसी होना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबले की सीरीज में उन्हें शुरुआती 3 मैचों के लिए जगह दी गई है। इस सिलेक्शन के बाद वह फैंस और क्रिकेट स्टार्स के बीच लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं।
25
तिलक की जगह मौका
श्रेयस अय्यर को भारतीय T20 क्रिकेट टीम में जगह इसलिए मिली है, क्योंकि इन्फॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो तिलक जैसा परफॉर्मेंस करें और अपने दम पर मुकाबला जितवाने की काबिलियत रखता हो। श्रेयस इस समय वनडे क्रिकेट में भारत के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में वह लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। इसी के चलते उन्हें तिलक की जगह मौका मिला है।
35
श्रेयस का लाइफस्टाइल
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा भी खेलते हैं, इस प्रकार वह बाहरी दुनिया में भी अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनका घर बेहद लाजवाब है। वह मुंबई के लोअर परेल में रहते हैं। उनके फ्लैट लोढ़ा वर्ल्ड क्रेस्ट में बना हुआ है, जिसका साइज 2618 वर्ग फुट है। अय्यर के इस घर की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 करोड़ रुपए बताई जाती है।
45
घर में हर चीज की सुविधा
श्रेयस अय्यर के इस फ्लैट को विश्व स्तरीय आर्किटेक्ट्स और डिजाइनर ने मिलकर तैयार किया है। अय्यर के इस अपार्टमेंट में जिम, इनडोर और आउटडोर पूल, स्पा, निजी थियेटर और एक आकर्षक बालकनी जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। उनका यह शानदार अपार्टमेंट उनकी जबरदस्त लाइफस्टाइल का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। अय्यर के घर में एक स्पेशल गेमिंग शोरूम भी है, जहां वह प्लेस्टेशन का आनंद लेते हैं।
55
विराट कोहली के पड़ोसी हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर का बेडरूम काफी बड़ा है। इसी कमरे में एक छोटा सा कमरा बेहद खास चीज के लिए बनाया गया है। श्रेयस के कमरे में एक अलमारी है जिसमें वह अपने जूते रखते हैं। अय्यर के पड़ोस में ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहते हैं। उनकी फ्लैट की कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जाती है। अय्यर की कमाई का सबसे मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। IPL में भी मोटी रकम लेते हैं।