Published : Sep 08, 2024, 07:13 PM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 07:14 PM IST
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने अफेयर की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सारा अली खान से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, जानें किसके साथ जुड़ा है उनका नाम।
शुभमन गिल गर्लफ्रेंड: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल 8 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2018 में, उन्होंने भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर सुर्खियां बटोरी थीं
212
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी होने का गौरव हासिल करने वाले, वह 2023 में एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. 2023 के आईपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती
312
टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल ने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी से कम समय में ही खूब नाम कमाया है. उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट मैचों में 35.5 की औसत से 1492 रन बनाए हैं.
412
वहीं 47 एकदिवसीय मैचों में खेलकर 2328 रन बना चुके हैं. उनका औसत 58.1 का है. इसके अलावा उन्होंने 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 30.4 की औसत से 587 रन बनाए हैं.
512
क्रिकेट में अपार सफलता हासिल कर चुके गिल क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अपने लव अफेयर को लेकर बॉलीवुड की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उनके इन्हीं लव अफेयर को लेकर आज भी चर्चाएं होती रहती हैं.
612
कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ने के कारण शुभमन हमेशा चर्चा में रहने वाला नाम बन गए हैं. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ सोशल मीडिया पर जोड़ा जा रहा था.
712
टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित से शादी करने की अफवाह भी उड़ी थी. खबर थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, इस पर रिद्धिमा पंडित को सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वह शुभमन गिल को जानती तक नहीं हैं, न ही कभी मिली हैं.
812
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ रिश्ते को लेकर शुभमन गिल का नाम सुर्खियों में रहा. दोनों को एक रेस्टोरेंट में साथ में डिनर करते हुए देखा गया था. इसके बाद भी उन्हें कई बार साथ देखा गया.
912
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड सारा अली खान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
1012
सारा तेंदुलकर का जिक्र किए बिना शुभमन गिल की प्रेम कहानियां अधूरी हैं. आईपीएल 2020 के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने शुभमन की तारीफ की थी. बस फिर क्या था, दोनों के प्यार के चर्चे होने लगे.
1112
इसी दौरान खबर जोरों पर थी कि वह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उसके बाद उनके बारे में ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिला.
1212
इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने और फिर फॉलो करने के किस्से भी सामने आए. इस रिश्ते को लेकर दोनों ही हस्तियों की तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा गया है.