
Fitness Test Indian Cricket Team 2025: भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को जांचने के लिए बीसीसीआई समय-समय पर फिटनेस टेस्ट करता है। हाल ही में बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुए फिटनेस टेस्ट में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से लेकर वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट दिया। बता दें कि शुभमन गिल 9 सितंबर से शुरू होने वाली एशिया कप 2025 सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं। वहीं, रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस फिटनेस टेस्ट में किन-किन खिलाड़ियों ने भाग लिया और कौन पास हुआ।
पिछले कुछ समय से क्रिकेट फील्ड से दूर रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने इस फिटनेस टेस्ट में 19.4 स्कोर किया और ये बता दिया कि आने वाली वनडे सीरीज के लिए वो पूरी तरह से फिट हैं। आखिरी बार रोहित शर्मा को 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल से पहले वो 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेल सकते हैं।
और पढे़ं- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और टी20 के उप कप्तान शुभमन गिल ने भी इस फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया। हाल ही में बुखार के कारण उन्हें दिलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था। इसके अलावा बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने बिना किसी समस्या के ये टेस्ट पास कर लिया। बता दें कि यशस्वी जयसवाल और वाशिंगटन सुंदर एशिया कप में स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर 4 सितंबर को दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते नजर आएंगे।
ये भी पढे़ं- कितने अमीर है भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए पहले यो यो टेस्ट हुआ करता था, लेकिन अब बीसीसीआई ने ब्रोंको फिटनेस टेस्ट शुरू किया है। इसमें खिलाड़ियों को 20, 40 और 60 मीटर की शटल रन करनी होती है। ये तीनों मिलकर एक सेट होते हैं। खिलाड़ियों को इसके 5 सेट करने पड़ते हैं। इसके लिए 6 मिनट का समय मिलता है, जो भी खिलाड़ी 6 मिनट में टेस्ट को पूरा करता है वो फिट की श्रेणी में आता है। इस तरीके के टेस्ट रग्बी खेल में हुआ करते हैं। इससे खिलाड़ियों की स्ट्रेंथ और मांसपेशियों की ताकत को जांचा जा सकता है।