BCCI का दावा: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 'सट्टेबाज' ने किया था सिराज से संपर्क, क्रिकेटर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

Published : Apr 19, 2023, 03:22 PM IST
siraj

सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले मोहम्मद सिराज से एक गैंबलर ने संपर्क करने की कोशिश की थी। वहीं सिराज ने तत्काल बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को पूरी जानकारी दी थी।

BCCI-Md Siraj. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले मोहम्मद सिराज से एक गैंबलर ने संपर्क करने की कोशिश की थी। वहीं सिराज ने तत्काल बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को पूरी जानकारी दी थी। सूत्रों की मानें तो वह व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी टीम की अंदुरूनी खबर की जानकारी चाहता थ। हालांकि सिराज ने कोई देरी नहीं की और उस व्यक्ति के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी बीसीसीआई से शेयर की थी।

फरवरी में हुआ था ऑस्ट्रेलिया का दौरा

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से एक अज्ञात व्यक्ति के गलत अप्रोच की शिकायत की थी। वह व्यक्ति सिराज से टीम की कुछ खबरें जानना चाहता था। यह तब हुआ जब इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था। अब पता चला है कि संपर्क करने वाला व्यक्ति जुआरी है और बहुत सारा पैसा जुए में हार चुका था, इसलिए उसने सिराज से संपर्क करने की कोशिश की थी।

क्या कहती है बीसीसीआई

वहीं इस मामले पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र कहा कि सट्टेबाज ने सिराज से संपर्क करने की कोशिश की थी। उसने व्हाट्अप के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज को मैसेज भेजा था। शिकायत के बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि वह हैदराबाद का रहने वाला है और ऑटो ड्राइवर है। वह भारत के मैचों पर सट्टा लगाने का आदी था और इसी लत की वजह से काफी पैसा हार चुका था। फिर उसने सिराज को व्हाट्सअप मैसेज से कांटैक्ट करने की कोशिश की जिसकी जानकारी सिराज ने बीसीसीआई को दे दी थी। सूचना के बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।

मजबूत है बीसीसीआई का एसीयू नेटवर्क

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2013 में एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजीत चंदीला और तत्कालीन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद बीसीसीआई ने अपने एसीयू नेटवर्क को और भी मजबूत किया है। अब हर आईपीएल टीम के पास एसीयू का एक अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है, जहां टीम रुकती है। इतना ही नहीं वह मैदान पर भी सभी तरह की गतिविधियों की निगरानी करता है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: आखिरी ओवर में छा गए अर्जुन तेंदुलकर, VIDEO में देखें पहले विकेट की खुशी में झूम उठा स्टेडियम

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस