
SL vs AFG Asia Cup 2025: आज एशिया कप 2025 का 11वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। दोनों टीमें सुपर-4 में जगह पक्की करने के लिए उतर रही हैं, क्योंकि यह मैच करो या मरो वाला। एक तरफ जहां श्रीलंका के 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट भी अच्छा है, तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान ने 2 अंक हैं। ऐसे में आज अफगानिस्तान को हर हाल में जितना ही होगा। इस निर्णायक मुकाबले में इन 4 अफगानी खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होने वाली हैं।
श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में यदि अफगानिस्तान को जीत दर्ज करनी है, तो उनके 4 बड़े मैच विनर का इस मुकाबले में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना जरूरी है। इनके पास इतनी काबिलियत है कि अपने प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम को पस्त कर सकते हैं। बिना देर किए, आइए उन चारों खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान पर आज सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ गेंद से कमाल दिखाना ही होगा। लेगब्रेक गेंदबाज गूगली फेंकने में मास्टर हैं। इनकी गूगली को पढ़ पाना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है। इसी का नतीजा है कि अब तक इन्होंने 102 टी20i मैचों में 173 विकेट लिए हैं। इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट है। इसके अलावा बल्ले से भी यह तेज पारी खेलते हैं। ऐसे में इनका श्रीलंका के खिलाफ चलना महत्वपूर्ण है।
अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद नबी पर सभी अफगानी फैंस की नजरें होंगी। यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। नबी के पास 138 टी20i मैचों में 2297 रन और 101 विकेट लेने का अनुभव है। इसके अलावा 134 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में इनका बेस्ट प्रदर्शन दोनों डिपार्टमेंट में आना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान करो या मरो मैच में कौन आएगा अव्वल
अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर नूर अहमद का रोल भी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बड़ा होने वाला है। पिछले मैच में इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। एक समय बांग्लादेश ऐसा लग रहा था कि 180+ बनाएगी, लेकिन नूर ने लाजवाब गेंद डालकर टीम को मैच में वापस ला दिया था। उससे पहले हांगकांग चीन के खिलाफ भी 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए थे। ऐसे में इनका प्रदर्शन गेंद से आज भी अच्छी आनी चाहिए, तभी अफगानिस्तान की टीम को फायदा मिलेगा।
अफगानिस्तान की बैटिंग में इस समय किसी खिलाड़ी का सबसे बढ़िया फॉर्म है, तो वो अजमत उमरजई हैं। अजमत बतौर ऑलराउंडर टीम में खेल रहे हैं, लेकिन बल्ले से अब तक इस एशिया कप में कमाल किया है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 21 गेंदों में 53 और बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उसके अलावा दोनों टीमों के खिलाफ गेंद से भी 1-1 विकेट लिए और किफायती गेंदबाजी की। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मैच में भी इस प्लेयर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अफगानी फैंस को होगी।
ये भी पढ़ें- नोट कर लीजिए तारीख और समय, इस दिन एशिया कप 2025 में दोबारा होगा पाकिस्तान-भारत का आमना सामना