Shami Net Worth: फार्म हाउस, लग्जरी कारें..., शमी की कमाई जानकार रह जाएंगे दंग!

Published : Dec 09, 2024, 02:27 PM IST
smat 2024 mohammad shami on fire with bat know fast bowler net worth bgt trophy

सार

SMAT 2024: मोहम्मद शमी ने SMAT 2024 में बंगाल के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 32 रन बनाए। चोट से वापसी के बाद शानदार फॉर्म में दिख रहे शमी ने रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Mohammad Shami fire in SMAT 2024: चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी अब वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाकी बचे मैचों में उनका आना लगभग तय लग रहा है। इंजरी के बाद शमी ने धमाकेदार वापसी की है और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। सोमवार को SMAT 2024 में बंगाल के लिए बल्लेबाजी से भी कमाल कर दिया। शमी ने 17 गेंद में 32 रनों की तूफानी पारी खेली। अब वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी धार दिखा रहे हैं।

अर्जुन पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सिर्फ क्रिकेट के मैदान ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी खूब चर्चा में भी रहते हैं। साल 2013 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शमी कमाई के मामले में भी काफी अधिक है। क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत शमी काफी ज्यादा कमाई करते हैं।। इसी साल तेज गेंदबाज को अर्जुन पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों से दिया गया था। वहीं बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली NAMAN अवार्ड के दूसरे सीजन में भी उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का मिला। बीसीसीआई के अनुबंध से भी उनकी जेब गरम रहती है। विज्ञापन के माध्यम से भी वो करोड़ों रुपए कमाते हैं। शमी का नेटवर्थ 47 करोड रुपए है।

 

 

फार्महाउस के मालिक हैं तेज भारतीय गेंदबाज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी के पास एक खूबसूरत फार्म हाउस भी है। 150 बीघा में फैला यह फार्म हाउस बेहद ही खूबसूरत है। भारतीय तेज गेंदबाज के पास मौजूद इस संपत्ति की कीमत 15 करोड़ के आसपास है। उन्होंने अपने फार्म हाउस में प्रेक्टिस करने के लिए कई पिच भी बना रखी है। अलीपुर इलाके में इस क्रिकेटर का खूबसूरत घर भी स्थित है।

 

 

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

अनुभावित गेंदबाज शमी गाड़ियों के भी काफी शौकीन है और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। उनके पास जैगुआर एफ टाइप, BMW 5 सीरीज, Audi, Toyota, fortuner जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। शमी दिल से भी काफी मेक इंसान माने जाते हैं। मेहनत करने से कभी भी यह भारतीय क्रिकेटर पीछे नहीं हटता है।

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोहम्मद शमी अपने अभ्यास की वीडियो लगातार शेयर करते रहते हैं। 2023 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद शमी भारत के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेले हैं। लेकिन अब कठिन परिश्रम करने के बाद हुआ वापसी करने के लिए लगभग तैयार दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

एडिलेड टेस्ट में हार का बदला लेगा धाकड़ गेंदबाज, BCCI भेजने के लिए तैयार!

नताशा स्टेनकोविक के बेस्ट फ्रेंड को हुआ प्यार, तस्वीरें शेयर कर मचाई सनसनी!

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौंकाने वाली कंट्रोवर्सी, 4 क्रिकेटरों को तत्काल प्रभाव से क्यों किया गया सस्पेंड?