सार

मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया वापसी की खबरों ने जोर पकड़ा है। BCCI ने उनका वीजा तैयार कर लिया है और NCA रिपोर्ट का इंतजार है। शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए संजीवनी साबित हो सकती है।

Sports Desk: एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। पिंक बॉल टेस्ट में कंगारुओं ने टीम इंडिया को ढाई दिनों में ही समेट दिया। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का जिक्र किया था। अब इसे लेकर खबर ने जोड़ पकड़ लिया है और यह संकेत लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही अनुभवी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकता है। उनके आने के लिए BCCI ने भी तैयारी कर ली है और उनका वीजा भी रेडी है। अब बस इंतजार NCA की रिपोर्ट का हो रहा है।

शमी को भेजने के लिए वीजा है तैयार

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। जैसे ही नेशनल क्रिकेट अकादमी NCA की रिपोर्ट आ जाएगी वैसे ही इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जा सकता है। मोहम्मद शमी घुटने की चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एक अनुभवी तेज गेंदबाज होने की चलते उनका टीम में रहना अच्छा साबित होगा। ऐसा नहीं है कि शमी चोटिल है उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और SMAT 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके बाद सभी भारतीय टीम के साथ जुड़ने की कयास लगा रहे हैं।

 

 

बुमराह के प्रदर्शन पर पड़ रहा दबाव

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पर्थ टेस्ट जीत के साथ भारतीय टीम ने दौरे का अच्छा आगाज किया। लेकिन दूसरे मुकाबले में ही ऑस्ट्रेलिया ने बदला लेते हुए टीम इंडिया को हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर दूसरा कोई तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हो रहा है। जिसके चलते आने वाली 3 मुकाबले खतरे में है। पर्थ टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया, जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन एडिलेड में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा, जिसका खामियाजा जाति में इंडिया को भी भुगतना पड़ा। ऐसे में शमी के वापसी टीम इंडिया के लिए सफल साबित हो सकता है।

BCCI ने कर ली है तैयारी

इंडियन एक्सप्रेस में बताए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभवी तेज गेंदबाज को भेजने के लिए BCCI ने कमर कस ली है और उनका वीजा भी तैयार करवा दिया है। NCA द्वारा फिट घोषित होते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और टीम इंडिया के दल में बाकी बचे मैचों के लिए जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

धोनी, विराट या रोहित किसकी बीवी हैं कमाई के मामले में सबसे आगे? जानें

मां वैष्णो के दरबार में पहुंचा SRH का विस्फोटक बल्लेबाज, देखें खूबसूरत तस्वीरें