समझो हो ही गया... स्मृति मंधाना ने फनी अंदाज में की इंगेजमेंट कंफर्म, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

Published : Nov 21, 2025, 07:43 AM IST
Smriti Mandhana engagement

सार

Smriti Mandhana Engagement: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। खुद क्रिकेटर ने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट एक अनोखे ही अंदाज में की, आइए आपको दिखाते हैं एक वीडियो- 

Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: भारतीय महिला क्रिकेटर्स ना केवल फील्ड पर अपने अग्रेशन और खेल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि ऑफ फिल्ड काफी फनी और एक दूसरे से कनेक्ट भी है। इसकी बानगी हाल ही में एक वीडियो में नजर आई, जो क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्ज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना अपनी इंगेजमेंट कंफर्म करती नजर आ रही हैं, वो भी एकदम अलग अंदाज में। तो चलिए देखते हैं ये फनी वीडियो और बताते हैं कि किससे स्मृति मंधाना शादी करने वाली हैं...

स्मृति मंधाना ने की इंगेजमेंट कंफर्म

इंस्टाग्राम पर जेमिमा रॉड्रिग्ज ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सभी महिला क्रिकेटर्स मुन्ना भाई एमबीबीएस के गाने ए भाई हुआ क्या पर रील क्रिएट करती हुए नजर आ रही हैं और स्मृति मंधाना से पूछ रही हैं कि आखिर क्या हुआ है? जिसके आखिर में स्मृति मंधाना अपनी डायमंड की इंगेजमेंट रिंग दिखाकर कहती हैं कि समझो हो ही गया.... सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

और पढ़ें- 3 दिन बाद पलाश की दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना, शादी की तैयारियां शुरू

क्रिकेट की दुनिया के बाहर कैसी दिखती हैं स्मृति मंधाना

 

पीएम मोदी ने दी स्मृति-पलाश को बधाई

शादी की डेट कंफर्म होने के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को शादी की बधाई दी। बता दें कि स्मृति और पलाश इसी महीने की 23 तारीख को महाराष्ट्र के सांगली में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारी भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर सभी फैंस और क्रिकेटर्स स्मृति और पलाश को शादी की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि पलाश मुच्छल एक म्यूजिक कंपोजर और फिल्म डायरेक्टर हैं। वहीं, स्मृति मंधाना हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में खेलती नजर आए थी, जहां भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को हराया था और पहली वनडे ट्रॉफी अपने नाम की।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड