
Australia vs England, Ashes 2025-26: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बाद सबसे बड़ी राइवेलरी कोई है, तो वो एशेज सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच ऐतिहासिक श्रृंखला मिली जाती है, जिसमें कांटे की टक्कर वाले मुकाबले होते हैं। इस बार भी दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं, जबकि बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के कप्तान होंगे। एशेज में स्मिथ का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। एक बार फिर उनके सामने एक नया रिकार्ड बनाने का मौका है। सिर्फ 1 शतक लगाते ही वो इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैकब हॉब्स को पीछे छोड़ देंगे।
स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड एशेज सीरीज में बेहद कमाल का रहा है। उन्होंने 2010 से लेकर 2023 तक कुल 37 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 66 इनिंग्स में 56.01 की औसत से 3417 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 239 रन रहा है। उनके बल्ले से कुल 12 शतक और तेरा अर्थशतक निकले हैं। इसके अलावा 388 चौके और 21 छक्के भी मारे हैं। अश्मित दोनों टीमों के बीच होने वाले सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे फिलहाल दो बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉनल्ड ब्रैडमैन और दूसरे पर जैकब हॉब्स हैं।
और पढ़ें- The Ashes सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर कौन हैं?
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जैकब हॉब्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ को सिर्फ एक शतक लगाने की जरूरत है। उन्होंने भी अपने पूरे करियर के दौरान एशेज सीरीज में 12 शतक लगाए हैं। ऐसे में अभी स्मिथ उनके साथ बराबरी खड़े हैं, लेकिन एक शतक लगाते ही वह 13 शतकों के साथ आगे निकल जाएंगे। इसी के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन हैं। उनके बल्ले से कुल 19 सेंचुरी निकली है।
स्टीव स्मिथ को जैकब हॉब्स के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि 10 पारियां मिलने वाली हैं। इसका मतलब उनका रिकॉर्ड टूटना लगभग पक्का है। दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले हैं। ऐसे में एक भी मुकाबले में उनका बल्ला चल गया, तो इतिहास के पन्नों में स्मिथ का नाम दर्ज हो जाएगा। इसके अलावा वो एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की मामलों में टॉप 5 में एकमात्र एक्टिव बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में खेल रहे दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज पहले पांच की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
और पढ़ें- The Ashes 2025-26 Live Streaming: भारत में एशेज का लाइव प्रसारण कब और कहां होगा?