अनुष्का और विराट के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर पर एबी डीविलियर्स ने मारा यू टर्न, कहा- मुझसे हुई भूल

Published : Feb 09, 2024, 10:57 AM ISTUpdated : Feb 09, 2024, 11:05 AM IST
AB-de-Villiers-take-you-turn-after-Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-expecting-second-child-commen

सार

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी, हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान से यू टर्न ले लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मैचों से नदारद रहे। अब कहा जा रहा है कि आने वाले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली नहीं खेलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी वजह अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी है। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर भी विराट कोहली के फ्रेंड एबी डीविलियर्स ने खुलासा किया था कि विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, एब एबी डीविलियर्स अपने बयान से पलट गए और उन्होंने माफी तक मांगी।

अपने ही बयान से पलटे एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विराट कोहली के जिगरी यार एबी डीविलियर्स ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब शो के दौरान विराट कोहली के दूसरे बार पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी। हालांकि, अब उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि क्रिकेट बाद में आता है सबसे पहले परिवार आता है। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। मैंने जो जानकारी दी थी वह गलत थी। विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर हैं। वह इस समय कहां है यह किसी को भी नहीं पता है। विराट के दुनिया भर में जितने भी फैंस हैं वह बस उनके लिए बेस्ट विश करें। उनके ब्रेक लेने का जो भी कारण है मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

मां की तबीयत को लेकर फैलाई जा चुकी है फेक न्यूज

इससे पहले विराट कोहली की मां सरोज कोहली को लेकर भी फेक न्यूज फैलाई गई थी कि उनकी तबीयत खराब है। इसके चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं। जबकि उनके भाई विकास कोहली ने इस बात से इनकार करते हुए पोस्ट शेयर किया था। जिसमें कहा गया था कि हमारी मां बिल्कुल ठीक है और कोई भी फेक न्यूज न फैलाएं।

15 फरवरी को नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट मैच

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। पहले दो मुकाबले से विराट कोहली बाहर थे और अब आने वाले तीसरे और चौथे मैच में भी विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि अभी तक इस सीरीज में दोनों टीम में 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

और पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर! जानें वजह

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा