अनुष्का और विराट के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर पर एबी डीविलियर्स ने मारा यू टर्न, कहा- मुझसे हुई भूल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी, हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान से यू टर्न ले लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो मैचों से नदारद रहे। अब कहा जा रहा है कि आने वाले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली नहीं खेलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी वजह अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी है। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर भी विराट कोहली के फ्रेंड एबी डीविलियर्स ने खुलासा किया था कि विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, एब एबी डीविलियर्स अपने बयान से पलट गए और उन्होंने माफी तक मांगी।

अपने ही बयान से पलटे एबी डी विलियर्स

Latest Videos

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विराट कोहली के जिगरी यार एबी डीविलियर्स ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब शो के दौरान विराट कोहली के दूसरे बार पिता बनने की खबर की पुष्टि की थी। हालांकि, अब उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि क्रिकेट बाद में आता है सबसे पहले परिवार आता है। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। मैंने जो जानकारी दी थी वह गलत थी। विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते बाहर हैं। वह इस समय कहां है यह किसी को भी नहीं पता है। विराट के दुनिया भर में जितने भी फैंस हैं वह बस उनके लिए बेस्ट विश करें। उनके ब्रेक लेने का जो भी कारण है मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही मजबूत होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

मां की तबीयत को लेकर फैलाई जा चुकी है फेक न्यूज

इससे पहले विराट कोहली की मां सरोज कोहली को लेकर भी फेक न्यूज फैलाई गई थी कि उनकी तबीयत खराब है। इसके चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं। जबकि उनके भाई विकास कोहली ने इस बात से इनकार करते हुए पोस्ट शेयर किया था। जिसमें कहा गया था कि हमारी मां बिल्कुल ठीक है और कोई भी फेक न्यूज न फैलाएं।

15 फरवरी को नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट मैच

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। पहले दो मुकाबले से विराट कोहली बाहर थे और अब आने वाले तीसरे और चौथे मैच में भी विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि अभी तक इस सीरीज में दोनों टीम में 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

और पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर! जानें वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह