Weekly Round Up: पुजारा और अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा, नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास

Published : Aug 31, 2025, 07:05 AM IST
Sports-News-Roundup

सार

Weekly Sports Round Up 2025: क्रिकेट फैंस के लिए ये हफ्ता भावुक रहा क्योंकि चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया, वहीं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी IPL को अलविदा कह दिया।

Sports News This Week: स्पोर्ट्स जगत में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। इस हफ्ते क्रिकेट फील्ड के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा किया। तो वहीं, ट्रैक एंड फील्ड में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए लगातार तीन बार डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा स्पोर्ट्स फील्ड में और क्या कुछ हुआ आइए जानते हैं...

चेतेश्वर पुजारा का सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे चेतेश्वर पुजारा ने पिछले रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। एक बार वो डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं। वहीं, 5 वनडे मैच में उनके नाम 51 रन हैं।

और पढे़ं- IPL में रविचंद्रन अश्विन के वो 3 यूनिक मोमेंट जिसके लिए हमेशा रखे जाएंगे याद

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल रिटायरमेंट

चेतेश्वर पुजारा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की। वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 220 मैचों में 187 विकेट और 883 रन भी अपने नाम किए हैं।

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का कमाल

इस हफ्ते पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में वूमेंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को उन्होंने चीन की वांग झी यी को 21-19 और 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। हालांकि, शुक्रवार 29 अगस्त 2025 क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से हार का सामना करना पड़ा।

नीरज चोपड़ा की सिल्वर चमक

डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने 85.01 मी. का थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, गोल्ड मेडल जर्मनी के जूलियन वेबर को मिला। बता दें कि नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में एक गोल्ड और लगातार तीन सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बनें।

ये भी पढ़ें- पागल आवारा कुत्तों... हसीन जहां की एक पोस्ट ने मचाया हंगामा, शमी को लेकर फिर उगली आग

मोहम्मद शमी का इंटरव्यू

इस हफ्ते भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक इंटरव्यू में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। शादी पर पछतावे वाली बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है। वो सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। जिस पर उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक घटिया पोस्ट करते हुए उन पर निशाना साधा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL