
Asia Cup Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है और यह 28 सितंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब केवल 10 दिन का समय रह गया है, लेकिन उससे पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में अधिक गर्मी के चलते अब सारे मैचों की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं। जी हां, वहां अधिक गर्मी को देखते हुए अब समय में आंधे घंटे की बढ़ोतरी की गई है। एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बात की पुष्टि की है, कि 19 में से 18 मैचों की शुरुआत स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगी।
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यूएई में इस समय काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए ऑल क्रिकेट बोर्ड्स ने मुकाबलों के समय में चेंज करने की डिमांड की थी। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर से अनुरोध किया गया था, कि ऐसा किया जाए और बात मान ली गई। रिपोर्ट की मानें, तो सिर्फ 1 मुकाबले को छोड़कर सभी मैचों की शुरुआत इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) रात 8 बजे से होगी।
अब आपके मन में यह प्रश्न होगा, कि वह 1 मैच कौन-सा है जिसकी टाइमिंग में बदलाव नहीं हुआ है। इसपर हम आपको बता दें कि वह यूएई और ओमान का मैच है, जो 15 सितंबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर में शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, 1 पहले भी दे चुका है चोट
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबु धाबी में होगा। वहीं, अगले दिन 10 सितंबर को भारत और यूएई के बीच भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। उसके बाद बाकी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी अब शाम 7:30 की जगह 8 बजे से स्टार्ट होगा। उसके बाद टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ उसी मैदान पर सेम टाइम पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- 17 साल बाद एशिया कप से विराट-रोहित आउट, टीम इंडिया को हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान