
IND vs PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब 10 दिनों का समय रह गया है। 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर के बीच यूएई में 8 एशियाई टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है, लेकिन हमेशा कि तरह एक बार फिर सबसे ज्यादा चर्चे भारत-पाकिस्तान मुकाबले की हो रही है। जी हां, टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों का स्क्वॉड अनाउंस हो चुका है। इस बार भारत में विराट और रोहित नहीं हैं, तो पाकिस्तानी टीम में बाबर और रिजवाज नदारत हैं। हालांकि, उसके बावजूद टीम इंडिया के लिए कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर खतरा बन सकते हैं।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई में होगी, जहां दोनों टीमों के पास काफी मुकाबले खेलने का अनुभव है। हालांकि, अब तक 3 मुकाबले दोनों के बीच दुबई में खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पाकिस्तान की जीत हुई है और 1 मैच भारत ने जीता है। ऐसे में टी20i दुबई में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है। आइए हम आपको उन 4 पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं, जो भारत के लिए दुबई में सिरदर्द बन सकते हैं।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हरीश रऊफ की काबिलियत आपने जरूर देखी होगी। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास 145+ की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने की क्षमता है। हालांकि, कई बार उन्हें भारतीय बल्लेबाजों से मार लगी है। लेकिन, उसके बावजूद दुबई की शाम में रिवर्स स्विंग का फायदा उठाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। हरीश ने 88 टी20i मैचों में 8.31 की इकोनॉमी से 124 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4-18 है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा यह है, कि टीम में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- 17 साल बाद एशिया कप से विराट-रोहित आउट, टीम इंडिया को हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान
नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी टीम इंडिया को साल 2022 टी20i वर्ल्ड कप में जख्म दे चुके हैं। उनके पास अंदर और बाहर दोनों साइड गेंद को सीम के साथ स्विंग कराने की क्षमता है। ऊपर से दुबई की शाम पहले गेंदबाजी में वो ज्यादा प्रभावशाली हो सकते हैं। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से भारतीय ओपनरों को संभलकर खेलना ही सही होगा। शाहीन ने 82 टी20i मैचों में 7.85 की इकोनॉमी से 106 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट फिगर 4-22 है। 14 बार 3 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इनकी नई गेंद को संभालने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज बाद में प्रहार कर सकते हैं।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान की वो शतकीय पारी कौन भूल सकता है, जो उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ खेली थी। फखर तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से उनके पास 98 टी20i खेलने का अनुभव है। इस दौरान 90 इनिंग्स में 1969 रन बना चुके हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में दुबई की पिच पर भी इनका बल्ला गरज सकता है और वो टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थिति पैदा कर सकते हैं। उन्होंने 5 मैचों में 46.8 की औसत से भारत में खिलाफ 234 रन बनाए हैं। हालांकि, भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो इस बल्लेबाज को शुरू में ही निपटा सकते हैं।
सलमान अली आगा इस समय पाकिस्तानी टीम के रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। इसके अलावा वो टीम के कप्तान भी इस एशिया कप 2025 में बनाए गए हैं। उनका पिछला मैच देखें, तो अफगानिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों में 56* रन बनाए थे और मैच जितवाया। ऐसे ही इस खिलाड़ी को सस्ते में निपटाना ही टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, चारों दिशाओं में शॉर्ट खेलने की क्षमता रखते हैं। ऊपर से ये स्पिन को खेलने में भी अच्छी तरह सक्षम हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 टी20i मैचों में 30.93 की औसत से 433 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 56 है। इनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं, फिर भी सलमान भारत के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में क्यों इग्नोर किए गए टीम इंडिया के ये 4 बड़े खिलाड़ी? वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड