Steve Smith Love story: क्रिकेट की तरह स्टीव स्मिथ की लव-लाइफ भी रही है फिल्मी, ऐसे शुरू हुई थी उनकी प्रेम कहानी

Published : Mar 05, 2025, 01:18 PM IST
steve smith love story

सार

Steve Smith retirement: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला रहा। क्रिकेट के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। 

Steve Smith- Dani Willis Love story: ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने ODI क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल खेलने के बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है। अब वो इस फॉर्मेट में मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अपने पूरे करियर में उन्होंने 170 एकदिवसीय मुकाबले खेले, जिसमें 43.68 की औसत से 5800 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक निकले। ODI में उनका उच्च व्यक्तिगत स्कोर 165 रन रहा। कंगारूओं के लिए उन्होंने 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीता। लेकिन, अब वह 50-50 ओवर फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे।

स्टीव स्मिथ और डैनी विलिस की लव स्टोरी है दिलचस्प

स्टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं। उनके करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव आए। उनकी कप्तानी की तरह लव स्टोरी भी बेहद ही दिलचस्प रही है। अस्मित की वाइफ डैनी विलिस पेशे से एक वकील हैं। साल 2011 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। इसके बाद लंबे समय तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे। इसके बाद स्मिथ ने डैनी को न्यूयॉर्क के रॉफफेलर केंद्र पर जाकर प्रपोज किया था।

Steve Smith Announces Retirement: स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

स्टीव स्मिथ को हमेशा सपोर्ट करती रही हैं उनकी वाइफ

स्मिथ और डैनी के रिलेशनशिप में आने से पहले उनकी पहली मुलाकात एक डांस बार में हुई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग चल रहा था। दोनों ने 15 सितंबर 2018 को शादी कर ली। स्मिथ ने इंटरव्यू के दौरान कई बार यह खुलासा किया है कि उनकी वाइफ डैनी उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट करने वाली रही हैं। कई मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें डैनी का साथ मिला है। उनकी पत्नी ही सबसे बड़ी आलोचक हैं।

Jasmin Walia Net-Worth: कितने करोड़ रुपए की मालकिन हैं हार्दिक की रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन वालिया?

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL