फॉर्म में लौटा KKR का विस्फोटक बल्लेबाज, सेमीफाइनल में मचाई तबाही!

Published : Dec 13, 2024, 04:01 PM ISTUpdated : Dec 13, 2024, 04:03 PM IST
Syed Mushtaq Ali trophy 2024 ajinkya rahane fire in semifinals ipl 2025 kkr player

सार

SMAT 2024: आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उनका मौजूदा फॉर्म टीम की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार बन गया है। 

Ajinkya Rahane hilarious batting in SMAT 2024 Semi-final: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहें, जिन्हें टीमों ने कौड़ी के भाव में अपने साथ जोड़ा। इस लिस्ट में कई ऐसे महान खिलाड़ी भी रहे, जिनकी पहले राउंड बोली नहीं लगी। लेकिन, दूसरे राउंड में फ्रेंचाइजियों ने दया करते हुए टीम में रख लिया। इन खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का भी है। रहाणे एक समय टीम इंडिया में अपने प्रदर्शन से छाए हुए थे, लेकिन इस समय उनके आईपीएल खेलने पर भी टीमें इंटरेस्ट नहीं दिखा रही हैं। आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

रहाणे ने तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंकाया

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने इस दुर्व्यवहार को अपने दिल पर लगा लिया और अब वह अपने प्रदर्शन से सबको चौंका रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रहने का बल्ला जमकर बोल रहा है। सेमी फाइनल मुकाबले में रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ 56 गेंदों पर 98 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर मुंबई को SMAT 2024 के फाइनल में पहुंचा दिया है। T20 में इस घातक बल्लेबाजी के बाद रहने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 95 और विदर्भ के खिलाफ 84 रनों की लाजवाब पारी खेली है। रहने के इस मौजूदा प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया है।

 

 

KKR की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार

भारतीय क्रिकेटर के इस विस्फोटक प्रदर्शन को देखकर कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी पूरी तरह खुश होगी। आईपीएल 2025 से पहले रहने का यह विस्फोटक फॉर्म उनकी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। अभी तक कर ने आगामी सीजन के लिए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में रहने के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कर के कप्तानी भी उनके हाथों में दिया जा सकता है। KKR की कप्तानी में श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर रहने को मौका दिया जा सकता है। दमदार बल्लेबाजी करके वह इस रेस में आगे आ चुके हैं।

 

 

चेन्नई के लिए खेल रहे थे पिछला आईपीएल सीजन

अजिंक्य रहाणे पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। कुछ माचो में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, वहीं कई में वह साधारण बल्लेबाजी किए। लेकिन, आईपीएल 2025 के लिए टीम में शामिल करने को लेकर चेन्नई फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया और टीम से रिटेन कर दिया। अब KKR रहने को लेकर चिंतित नहीं होगी।

 

 

यह भी पढ़ें:

'इसमें कोई डाउट नहीं...' युवराज के बर्थडे पोस्ट पर पंत का मजेदार कमेंट!

गाबा टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, हेड के आंकड़े ने चौंकाया!

 

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल