T20 WC 2024, NZ vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला हुआ, जिसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 39 वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुआ। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने t20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया और एक मैच में चार मेडन ओवर फेंक कर तीन विकेट चटकाएं। ऐसा करने वाले वह वर्ल्ड कप के पहले गेंदबाज और इंटरनेशनल t20 में दूसरे गेंदबाज बने हैं। आइए आपको बताते हैं लॉकी फर्ग्यूसन के इस रिकॉर्ड के बारे में।
न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन t20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे किफायती गेंदबाज बने हैं। उन्होंने सोमवार को हुए पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में चार ओवर मेडन ओवर डालें। उन्होंने एक भी रन अपने 4 ओवर में नहीं दिया। इसके अलावा तीन विकेट भी चटकाएं। वह t20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। वहीं, इंटरनेशनल t20 क्रिकेट में इससे पहले कनाडा के साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ t20 मैच में चार मेडन ओवर डालते हुए दो विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का रहा बोलबाला
न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए t20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच की बात की जाए, तो पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बनाएं। इस इनिंग में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। एक तरफ जहां लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर डाले और चारों मेडन ओवर रहे और तीन विकेट भी चटकाए, तो वहीं, ट्रेंट बोल्ट, टिम सऊदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 12.1 में ही तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।