सूर्य कुमार यादव ने शानदार 53 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले का मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला में भारत ने अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। सूर्य कुमार यादव ने शानदार 53 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को पैवेलियन पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए।
ब्रिजटाउन के केंसिग्टन ओवल स्टेडियम में सुपर 8 का मुकाबला हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स में 181 रन बनाया। सलामी जोड़ी अधिक देर तक सलामत नहीं रह सकी। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन पर ही आउट हो गए। रोहित की जगह पर आए ऋषभ पंत और विराट कोहली ने मिलकर रन बनाने की कोशिश की लेकिन 7वें ओवर में पंत राशिद खान की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। पंत ने 11 गेंदों में चार चौक्कों की सहायता से 20 रन बनाया। सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए। सूर्य कुमार ने 28 गेंदों में पांच चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से 53 रन बनाए। यादव को फज़लहक फारूकी ने आउट किया। शिवम दुबे को 10 रन पर राशिद खान ने एलबीडब्लयू आउट किया। हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसमें तीन चौक्का और दो सिक्सर शामिल रहे। रविंद्र जडेजा ने 8 रन तो अक्षर पटेल ने 12 रन बनाएं। अर्शदीप सिंह ने 2 रन बनाएं।
भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सके अफगानी बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानी बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक न सके। दोनों सलामी बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह ने पैवेलियन भेज दिया। बुमराह ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 11 रन पर तो हज़रतुल्लाह ज़जाई को दो रन पर आउट कर दिया। वन डाउन पर आए इब्राहित ज़ादरान 8 रन पर अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। मध्यमक्रम ने थोड़ी पारी संभालने की कोशिश की। गुलबदीन नईब ने 17 रन बनाएं। उनको कुलदीप यादव ने आउट किया। अज़मतुल्लाह ओमारज़ाई ने 26 रन बनाया। ओमारज़ाई को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। नजीबुल्लाह जादरान को बुमराह ने 19 रन पर आउट किया। मोहम्मद नबी 14 रन बनाए। उनको कुलदीप यादव ने आउट किया। कप्तान राशिद खान को अर्शदीप सिंह ने 2 रन पर आउट किया। नूर अहमद को 12 रन पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया तो नबीन उल हक को शून्य पर पैवेलियन भेज दिया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर्स में 134 रन पर आल आउट हो गई। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: