क्या सूर्यकुमार यादव से छिनेगी T20I की कप्तानी? कौन होगा इसका प्रबल दावेदार

Published : Dec 20, 2025, 08:48 AM IST
Suryakumar Yadav captaincy

सार

Suryakumar Yadav Captaincy: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भले ही भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, लेकिन खुद की फॉर्म को लेकर उनकी खूब आलोचना की जा रही है। ऐसे में क्या उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी ये बड़ा सवाल है?

T20 World Cup 2026 India Team: 20 दिसंबर, शनिवार को आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर बीसीसीआई के हेडक्वार्टर मुंबई में मीटिंग होगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का सिलेक्शन किया जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव जिनकी कैप्टंसी में भारत लगातार ट्रॉफी जीत रहा है वो खुद बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में क्या T20 वर्ल्ड कप से पहले सिलेक्टर्स उनकी जगह किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं, ये बड़ा सवाल है?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला कप्तान साहब का बल्ला

T20 वर्ल्ड कप 2026 के सिलेक्शन से पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की T20 सीरीज खेली, जिसे 3-1 से अपने नाम किया। आखिरी मुकाबले में भारत ने 30 रनों से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी मुकाबले में भी केवल 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पूरी सीरीज की 4 पारियों में केवल 34 रन ही बनाएं। ये सीरीज ही नहीं बल्कि पूरा साल ही कप्तान साहब के लिए खराब रहा। उन्होंने 21 पारियों में केवल 218 रन बनाए और एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा। ऐसे में सवाल तो बनता है कि क्या कप्तान की बुरी फॉर्म T20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है?

और पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की दमदार फिटनेस का राज क्या है?

सूर्यकुमार यादव की जगह कौन है विकल्प

सूर्यकुमार यादव से पहले T20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। जिन्होंने हाल ही में T20 इंटरनेशनल में वापसी की और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। साथ ही एक विकेट भी चटकाया। अगर बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव से कप्तानी छीनती है, तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन या फिर शुभमन गिल पर भी विचार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Team India Selection: टी20i वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, किसे मिलेगा मौका?

क्या कोई और बन सकता है T20 का कप्तान

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी लगभग डेढ़ साल से कर रहे हैं। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप के कितने करीब आने के बाद कप्तान हटाने का फैसला कोच गौतम गंभीर और सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत आगरकर नहीं करेंगे। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम नए कप्तान पर विचार कर सकती है, जिसमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे नाम शामिल हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: छक्के से घायल कैमरामैन को हार्दिक पांड्या ने लगाया गले, VIDEO वायरल
Team India Selection: टी20i वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, किसे मिलेगा मौका?