टी20 वर्ल्ड कप इस बार भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है। अभी तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है, कि कोई मेजबान देश ट्रॉफी अपने नाम किया है। मगर टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे यह साबित होता है कि भारत प्रबल दावेदार है। यहां हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एक्स फैक्टर बन सकते हैं।