टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पर धनवर्षा: बीसीसीआई ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देने के साथ प्राइज मनी का अनाउंसमेंट किया है। भारतीय टीम ने शनिवार को बारबोडास में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 विश्व कप जीता है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 30, 2024 3:13 PM IST / Updated: Jun 30 2024, 11:19 PM IST

T20 World Cup Champion: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है। विजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी के अलावा अब बीसीसीआई ने इनाम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देने के साथ प्राइज मनी का अनाउंसमेंट किया है। भारतीय टीम ने शनिवार को बारबोडास में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 विश्व कप जीता है।

BCCI सचिव ने दी बधाई...

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के विश्व कप विजेता बनने पर बधाई देते हुए प्राइज मनी 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। जय शाह ने कहा कि मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।

 

 

टीम इंडिया का यह चौथा आईसीसी विश्व कप

टी20 विश्व कप 2024 को कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जीतकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाया है तो 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया है। भारत के खाते में आया यह चौथा वर्ल्ड कप है। दो वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते हैं तो दो टी20 वर्ल्ड कप अब टीम इंडिया के नाम है। भारत ने पहला वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में महान क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में वेस्ट इंडीज को हराकर जीता था। इसके पूर्व हुए दो वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज अजेय थी लेकिन भारत ने कपिल देव की कप्तानी में चमत्कार कर दिया। इसके बाद 2011 में भारत ने वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता। भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। इसके सत्रह साल बाद 2024 में दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज। जबकि रिजर्व प्लेयर्स में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान थे।

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होटल में ट्रॉफी लेकर सोए...देखें वायरल फोटो…

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान
T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC