आईपीएल 2023: पहले मैच के सिक्सर किंग बने रितुराज, केन विलियम्सन को लगी चोट, गिल ने खेली धांसू पारी- मैच के TOP 10 मोमेंट्स

IPL 2023 GT vs CSK Top Moments. आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। वहीं गुजरात ने 20वें ओवर में 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

 

Manoj Kumar | Published : Mar 31, 2023 6:28 PM IST / Updated: Apr 01 2023, 02:38 PM IST
110
राशिद खान का आलराउंडर प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। राशिद खान ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए फिर बैटिंग का मौका मिला तो 1 छक्का और 1 चौका जड़कर टीम की जीत तय करने का काम किया

210
रोमांचक रहा मुकाबला

आईपीएल 2023 का पहला मैच रोमांचक रहा। टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। वहीं गुजरात ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।

310
केन विलियम्सन को लगी चोट

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियम्सन को पहले ही मैच में चोट लगी। उनकी जगह पर साईं सुदर्शन को मौका मिला और उन्होंने 22 रनों की तेज पारी खेलकर गुजरात की तय कर दी।

410
हार्दिक का विकेट जडेजा ने लिया

गुजरात राज्य के दो खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। रविंद्र जडेजा ने कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट लेकर अपनी बादशाहत साबित की लेकिन जडेजा की टीम मैच नहीं जीत पाई।

510
गुजरात ने की अच्छी गेंदबाजी

गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम के प्लेयर्स ने शानदार गेंदबाजी की।  चेन्नई की टीम ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए लेकिन यह रन गुजरात के सामने कम पड़ गए।

610
मोईन अली और राशिद खान की भिड़ंत

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में मोइन अली और राशिद खान की भिड़ंत तीन गेंद पर हुई।पहले एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस से बचे फिर अगली गेंद पर बाउंड्री जमाई अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

710
रितुराज के नाम पहला चौका और छ्क्का

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला चौका और छक्का जड़ने का कारनाम रितुराज गायकवाड़ ने किया। रितुराज ने पहले से लेकर 7वें छक्के तक दबदबा बनाए रखा। 8वां छक्का अंबाती रायडू ने जड़ा। वहीं सीजन का पहला विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा जिन्होंने डेवोन कानवे को क्लीन बोल्ड किया।

810
रितुराज गायकवाड़ ने बनाए 92 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने शानदार 92 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 चौके जड़े। रितुराज ने जड़ा, 50 गेंद पर 92 रन बनाए और 18वें ओवर में आउट हुए।

910
माही ने भी खूब मारा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20वें ओवर में बैटिंग करने आए और 1 छक्का, 1 चौका जड़कर दिखाया कि वे अभी खेल सकते हैं। वहीं चेन्नई की पारी का 10वां छक्का शिवम दूबे ने जड़ा।  20 वें ओवर में माही ने छक्का मारा।

1010
शुभमन गिल ने खेली मैच जिताउ पारी

गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का टार्गेट रहा और ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन 63 रनों की पारी खेलकर मुकाबला गुजरात के पक्ष में कर दिया। रिद्धिमान साहा ने 25 रन, साईं सुदर्शन ने 22 और विजय शंकर 27 रनों की उम्दा पारियां खेलीं। बाद में राशिद खान ने 19वें ओवर में लगातार 1 छक्का और 1 चौका जड़कर दबाव खत्म कर दिया। बाकी का काम राहुल तेवतिया ने किया जिन्होंने 15 रनों जरूरी पारी खेली और 20वें ओवर की पहली बाल पर छक्का जड़कर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, शुभमन गिल ने खेली बड़ी पारी, तेवतिया ने दिखाया तेवर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos