बिना ट्रॉफी लिए मैदान पर टीम इंडिया ने कैसे मनाया जश्न, जोरदार वीडियो हो रहा वायरल

Published : Sep 29, 2025, 09:12 AM IST
Team India celebration without trophy

सार

Team India Celebration Without Trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें ट्रॉफी ही नहीं मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने कैसे बिना ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया आइए देखते हैं...

Hardik Pandya AI Trophy Photo Viral: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 146 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन जो मेन ड्रामा था वो मैच के बाद शुरू हुआ। दरअसल, भारतीय टीम ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, तो इसके बाद वो ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गए। भारतीय टीम को ट्रॉफी ही नहीं मिली, लेकिन उनकी जीत का जश्न कम नहीं हुआ और किस तरीके से उन्होंने जीत को सेलिब्रेट किया, आइए देखते हैं...

एशिया कप 2025 वीडियो

भारतीय टीम ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, इन तस्वीरों में वह एआई जेनरेटेड ट्रॉफी अपने फोटो के पास लगाकर एशिया कप जीतने का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं और अपना आईकॉनिक पोज दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो अपने साथी क्रिकेटरों के साथ बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक की तस्वीर आग की तरह फैल गई और इसे 22 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और सब विजेता टीम को बधाई दे रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान की हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं।

 

और पढ़ें- कप्तान हो तो ऐसा... टीम को ट्रॉफी भी जिताई और देशवासियों का दिल भी जीता, सूर्या ने किया ये काम

जीत नहीं पाया पाकिस्तान तो पीसीबी अध्यक्ष एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल लेकर भागे अपने होटल

भारत ने ऐसे की पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बोलती बंद

मैदान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय टीम को ट्रोल करते नजर आए। शुरुआत में भारतीय टीम के विकेट जल्दी गिरे, अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 12 रन बनाए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव केवल एक रन बना पाए, लेकिन उसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बोलती बंद कर दी। 3 विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर्स को बेवजह ट्रोल करने में लगे थे, जिसका जवाब तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने भी आखरी गेंद पर चौका लगाकर दिया और इस मुकाबले के साथ ही एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!