12 साल बाद शर्मनाक हार, अब 6 टेस्ट मैच जीतो वरना...जानें WTC में कहां है भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से हारकर टीम इंडिया WTC अंक तालिका में नीचे खिसक गई है। पुणे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद फाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल।

पुणे. टीम इंडिया अपने घर में लगातार 2 मैच हारकर टेस्ट सीरीज भी हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से भारत हार गया। पूरे 12 साल बाद भारत अपने घर में टेस्ट सीरीज हारकर शर्मसार हुआ है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। लेकिन टेस्ट सीरीज में यह हार टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि विश्व चैंपियनशिप ट्रॉफी अंक तालिका में भारत में भारी गिरावट आई है। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मौके पर झटका लगने की संभावना है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत 68.06 अंकों से अब हार के बाद 62.82 पर आ गया है। वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के 62.5 अंक हैं। अंक तालिका में शीर्ष 2 टीमें ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेंगी। लगातार फाइनल में जगह बनाने का कारनामा करने वाली भारत को इस बार तगड़ा झटका लगा है। अब भारत को बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। 

Latest Videos

बेंगलुरु के बाद पुणे टेस्ट मैच में भी भारत ने खराब प्रदर्शन किया। पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए, जबकि भारत सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट हो गया। रवींद्र जडेजा के 38 रन सबसे ज्यादा थे। बाकी सभी बल्लेबाज निराशाजनक रहे। 

वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस तरह उसने 359 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन भारत दूसरी पारी में भी नहीं संभला। भारत के लिए 359 रन का पीछा करना नामुमकिन नहीं था। लेकिन किसी भी बल्लेबाज में धैर्य नहीं दिखा। दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल और रवींद्र जडेजा के संघर्ष को छोड़कर बाकी सभी फीके रहे। भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मिशेल सेंटनर की फिरकी में भारत उलझ गया। 

पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीत दर्ज की। 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर उसने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। पुणे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 दिन में जीत लिया। अब मुंबई में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। शर्मिंदगी और व्हाइटवॉश से बचने के लिए आखिरी मैच में भारत की जीत के लिए फैंस दुआ कर रहे हैं। भारत की हार पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बेंगलुरु, पुणे में हार के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटरों के खिलाफ फैंस गुस्से में हैं। टीम इंडिया के क्रिकेटर खेल से ज्यादा पिकनिक मना रहे हैं। 3 दिन में मैच खत्म करके मजे कर रहे हैं, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। टी20 विश्व कप जीत के बाद टीम इंडिया हर फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts