T20 टीम में संजू-तिलक की वापसी, नए चेहरे भी! द. अफ्रीका के खिलाफ तैयार भारत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान। संजू सैमसन और तिलक वर्मा की वापसी, रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख पहली बार टीम में शामिल। रियान पराग चोट के कारण बाहर।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 4:48 AM IST

मुंबई: अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी गई है। मलयाली स्टार संजू सैमसन ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि तिलक वर्मा की टीम में वापसी हुई है। उभरते एशिया कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख टीम में नए चेहरे हैं। संजू के साथ जितेश शर्मा को भी विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। संजू और अभिषेक शर्मा ही टीम के ओपनर होंगे।

रमनदीप सिंह को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख के साथ आवेश खान, यश दयाल और अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजों के रूप में टीम में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, यह भी ध्यान देने योग्य है।

Latest Videos

बीसीसीआई ने बताया कि रियान पराग को कंधे में लगी चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। रियान पराग अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। अगले महीने आठ तारीख को डरबन में टी20 सीरीज का पहला मैच होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल।

Share this article
click me!

Latest Videos

फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan
अचानक क्यों गुस्सा हो गए रणबीर कपूर #Shorts
डांस के दौरान गिरते-गिरते बचीं विद्या बालन #Shorts
श्री नाथ जी के दर्शन के लिए पहुंची कंगना रनौत हो गई मगन, लगाए जयकारे #Shorts
केजरीवाल को खरोच भी आयी तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत बदला लेगी: संजय सिंह