India Test Squad For England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय दल का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, पहली बार दिखेंगे 3 नए चेहरे

Published : May 24, 2025, 01:45 PM ISTUpdated : May 24, 2025, 02:59 PM IST
Team India test

सार

Team India Squad Announced: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तानी का भार सौंपा गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान बने हैं। लंबे समय बाद करुण नायर की वापसी हुई है। 

Team India Squad for England Tour: इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को दौरे पर कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। उसके अलावा टीम में करुण नायर की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। पहली बार अभिमन्यु ईश्वरण और साईं सुदर्शन को मौका दिया गया है। तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं, लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। शार्दूल ठाकुर की भी वापसी हुई है।

22 जून से 5 इंग्लैंड में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम एकदम नई नजर आने वाली है। लंबे समय से शुभमन गिल कप्तान को टेस्ट कप्तान बनाने पर बातें हो रही थीं, जो अब पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है। गिल की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इस बात को लेकर किसी को अंदाजा नहीं था, कि पंत को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन, इस खिलाड़ी ने जिस तरह से विदेशी में जाकर पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट खेला था, उसका परिणाम आज देखने को मिला है।

शमी, हर्षित और सरफराज को नहीं मिली टीम में जगह

वहीं, बाहर होने वाली खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद शमी, सरफराज खान और हर्षित राणा का नाम आता है। शमी की फिटनेस काफी ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ था। उसके अलावा हर्षित से ज्यादा सेलेक्शन कमिटी ने आकाश दीप के ऊपर भरोसा जताया है। वहीं, इंग्लैंड में सरफराज खान का चयन नहीं किया गया है। इसके पीछे का हालांकि कोई मुख्य वजह सामने नहीं आई है। इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज ने पिछले साल एक मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी।

पहली बार रेड बॉल फॉर्मेट में दिखेंगे अर्शदीप सिंह

अंग्रेजों की धरती पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। खासकर वहां के कंडीशन में लेफ्ट आर्म पेसर को फायदा होता है। इसी वजह से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पहली बार अर्शदीप रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पिछले कई सालों में अपनी बल्लेबाजी से पूरे विश्व में परचम लहराया है। टी20 और वनडे में जलवा बिखेरने के बाद अब बाएं हाथ का यह खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर व्हाइट रंग की जर्सी में नजर आएगा।

8 साल के बाद टीम इंडिया में करुण नायर की वापसी

भारतीय दल में सबसे बड़ा चर्चा का विषय करुण नायर बने हुए हैं। इस बल्लेबाज ने 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। लंबे समय से इस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा जा रहा था। पहले ही उन्हें इंडिया ए टीम में जगह मिल गई थी और अब सीनियर टीम में भी वो आ गए हैं। उनके लिए यह बहुत बड़ी वापसी साबित हो सकती है। आखिरी बार साल 2017 में वो भारत के लिए टेस्ट खेले थे। उनके घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन ने आखिरकार वापसी करा दी है। भारत के लिए वो टेस्ट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं, जिसमें 304 एक ही पारी में आया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL