1 गेंद ऐसा भी... 3 बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, TNPL में हुआ गजब ड्रामा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Published : Jun 15, 2025, 01:29 PM IST
TNPL 2025

सार

TNPL 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। डिंडीगुल ड्रेगन और मदुरै पैंथर्स के बीच मुकाबले में फूल कॉमेडी देखने को मिला, जहां ओवर थ्रो ने मैच को रोमांचक बना दिया। 

TNPL 2025: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, जहां पर हरेक बॉल पर कुछ न कुछ होने की संभावना होती है। ऐसा ही कुछ दिन पहले देखने को मिला था, जब विकेटकीपर की ओर से किए गए एक थ्रो पर दोनों ही तरफ के स्टंप को हिट कर सुर्खियां बटोरी थी। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार एक बॉल पर 3-3 ओवर थ्रो देखने को मिला है। यह घटना तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में देखने को मिली है। शनिवार को हुए मुकाबले में यह अद्भुत दृश्य देखने लायक था।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सेलम के एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड पर डिंडीगुल ड्रेगन और मदुरै पैंथर्स के बीच मैच इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए छप गया। रिकॉर्ड बुक में इस मैच को लिख दिया गया। एक ओवर में बल्लेबाज के एक शॉट खेलने पर एक या दो नहीं बल्कि 3-3 बार रन आउट करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार बॉल स्टंप पर लगने की जगह दूर निकल गई। टीम के बल्लेबाजों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया। वो लगातार रन चुराते गए। जितने बार ओवर थ्रो हुआ, उतने बार रन बल्लेबाज बने लिए।

आर अश्विन से फील्डिंग में हुई बड़ी चूक

इस मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद थे। DD के फील्डरों द्वारा लगातार गलती होती गई और हर बार उसका फायदा दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने उठाया। डिंडीगुल की टीम ने आखिरी ओवर में जब गुरजपनीत सिंह और एस राजलिंगम क्रीज पर थे, तब ओवर थ्रो की भरमार हो गई। अश्विन ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ एक शॉट को आसानी से पकड़ लिया। इसके बाद जब गेंद को फील्डर के हाथों में फेंकना था, तब उन्होंने बड़ी गलती कर दी।

विकेटकीपर के हाथों से भी फिसल गई गेंद

अश्विन का थ्रो गेंदबाज के छोर पर स्टंप्स से चूक गया और गेंदबाज ने उसे पकड़ा ही नहीं। जिसके बाद बल्लेबाजों ने दौड़कर दूसरा रन पूरा कर लिया। इसके बाद विकेटकीपर बाबा इंद्रजीत की ओर बॉल फेंकी गई वो भी इंद्रजीत के हाथों में नहीं आई। इस तरह बल्लेबाजों ने तीसरा रन भी भागकर बना लिया। इस प्रकार एक बॉल पर बल्लेबाजों को एक बार नहीं, बल्कि तीन बार रन आउट करने का मौका मिला, लेकिन फील्डरों ने उसे गंवा दिया। इस मैच को डिंडीगुल ड्रेगन ने अपने नाम किया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL