ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का खौफ शायद ही किसी गेंदबाज के दिमाग में नहीं रहा होगा, जब वो खेलते थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। उन्हें लाजवाब टेक्नीक, टाइमिंग और लंबी पारी खेलने के लिए जाना जाता था। गेंदबाज के लिए इस बल्लेबाज का सामना करना, मतलब अटलांटिक को पैदल पार करने जैसा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी इसकी गवाह है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को उस स्वर्ण युग का सपना दिखाया, जिसके सामने आने से विरोधियों की नींद उड़ जाए। 103 टेस्ट और 159 वनडे खेले।